अभियान में पकड़े गये 383शराबी
एसएसपी के निर्देशन में जिले के थानों की पुलिस ने चलाया अभियान
मेरठ। शनिवार को रात को एसएसपी डा विपिन ताडा के निर्देश में जिले भर में एक साथ सड़कों के किनारे व वाहनों में शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ तीन घंटे अभियान चलायाग गया । इस दौरान 383 शराबियों को हिरासत में लिया। सभी को वाहनों बैठक पुलिस लाइन लाया गया। जहां उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की गयी।
एसएसपी के निर्देश पर रात के समय एक साथ शहर व देहात थानों की पुलिस सड़क पर उतर आयी। इस दौरान हॉट स्पॉट्स, मुख्य मार्ग, बाजार क्षेत्र, बस अड्डे, रेलवे स्टेशन एवं संवेदनशील स्थानों पर बैरियर लगाकर सघन चैकिंग की गई। इस दौरान थाना कोतवाली-24, देहली गेट-8, लिसाडी गेट-8, लोहियानगर-14, टीपीनगर-12, ब्रहमपुरी-49, सदर बाजार-19, लालकुर्ती-8, रेलवे रोड-06, सिविल लाइन-09, मेडिकल-10, नौचन्दी-11, कंकरखेडा-6, परतापुर-2, दौराला-8, पल्लवपुरम-20, इंचौली-12, भावनपुर-7, गंगानगर-16, परीक्षितगढ-8, सरधना-11, सरूरपुर-10, जानी-14, किठौर-29, खरखौदा-4, मुण्डाली-14, मवाना-8, हस्तिनापुर-22, बहसूमा-10, फलावदा-4 को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये लोगों मेंं युवा सबसे अधिक थे। सभी को हिरासत में लेने के बाद पुलिस लाइन लााया गया। पुलिस लाइन में जब मीडिया के कैमरों की फ्लैश पड़ी तो अपना चेहरा छिपाते नजर आए। पकड़े गये सभी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गयी।
वाहनों को छोड़ कर फरार हुए
जिस समय पुलिस शराबियों के खिलाफ अभियान चला रहा था। उस से काफी लोग वाहनों में शराब केा सेवन कर रहे थे। पुलिस केा देख वह वाहनों को छोड़कर फरार हो गये। काफी देर बाद पुलिस के जाने के बाद अपने वाहनों को लेकर निकल गये।
एसएसपी विपिन ताडा का कहना है यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस मामले में लापरवाही करने वाले थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment