सर्वेश सर्राफ फिर बने  महानगर इकाई अध्यक्ष 

 मेरठ। पश्चिमी उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल की सभा शनिवार को आबूलेन स्थित त्रिपुंड ज्वैलर्स परिसर में आयोजित हुई। इस सभा में संगठन का पुनर्गठन किया गया। सर्वेश सर्राफ को महानगर इकाई का फिर से अध्यक्ष चुना गया। 

चुनावी सभा में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम दास गर्ग भी मौजूद रहे। इस अवसर पर सर्वेश सर्राफ ने कहा कि वह व्यापारी हित की लड़ाई सदैव लड़ते रहेंगे तथा व्यापारियों का किसी भी स्तर पर उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सर्वेश सर्राफ ने बताया कि संगठन की प्रांतीय कार्यकारिणी का चुनाव 14 सितंबर को गाजियाबाद में होगा। इस अवसर पर संगठन के महामंत्री सुभाष, देव चावला, आसिफ अंसारी, सोनू चावला और मनीष महाजन मुख्य रूप से मौजूद रहे।




No comments:

Post a Comment

Popular Posts