भाकियू को दो चला आ रहा धरना ठोस आश्वासन के बाद समाप्त 

 दो दिन तक कमिश्नरी पार्क का क्षेत्र रहा किसानों के कब्जे में 

डीएम  वीके सिंह के साथ दो दौर में छह घंटे और दो घंटे प्रबंध निदेशक विद्युत के साथ चली वार्ता

मेरठ। पिछले दोनो से 150 से अधिक मांगों को लेकर भाकियू का धरना आखिरकार मंगलवार की शाम को समाप्त हो गया। इस दौरान किसानों की प्रशासनिक अधिकारियों के साथ 6 छंट तक वार्ता चली। जिसमें दो घंटे  प्रबंधक निदेशक ईशा दूहन से भी शामिल थी । अधिकारियाे द्वारा किसानों का ठोस समाधान का आश्वासन दिया गया। 

 इससे पूर्व सोमवार को भाकियू के जिलाअध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेत‍ृत्व में किसानों ने कमिश्नरी पार्क के पास सड़क डेरा जमा लिया था। किसानोंकी पूर्व में  150 मांगे थे। सोमवार को प्रशासनिक अधिकारियों की देर रात तक वार्ता होती रही। किसान मंडलायुक्त को वार्ता में शामिल करने की मांग कर रहे थे। लेकिन मंडलायुक्त के 18 अगस्त तक बाहर होने के कारण वार्ता विफल हो गयी थी। किसान बरसात के बाद भी पूरी रात धरने में डटे रहे। रात के समय रागनियों को दौर चला। मंगलवार से किसानों ने कमिश्नरी पार्क में स्नान व नाश्ता  किया। इसके प्रशासनिक अधिकारियों ने अनुराग चौधरी समेत अन्य पदाधिकारियों को वार्ता के लिए बुंलाया। दाे तीन घंटे वार्ता चले कुछ मांग पूरी न होने पर किसान बिना वार्ता के बाहर आ गये। इसके दोपहर लंच के बाद दूसरी वार्ता किसानों के साथ प्रसानिक अधिकारियों ने की। अधिकारियों का किसानों से कहना था कुछ मांग उनके दायरे से बाहर है यह आदेश प्रदेश सरकार है। उन्होंने किसानों से कहा कि आपकी मांगों को आगे भेजा जाएगा। उसके बाद भी कोई निर्णय किया जाएगा। इसके बाद भाकियू ने उर्जा भवन की ओर रूख किया । वहां पर किसानों की प्रबंध निदेशक ईशाा दूहन से बात हुई । प्रबध निदेशक ने बताया स्मार्ट मीटर से किसानों का कोई नुकसान नहीं होने वाला है। स्मार्ट मीटर तो सरकार का  प्रोजेक्ट है। जिससे बिजली की चोरी का रोका जा सके। 

 जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी ने बताया कि भारतीय किसान यूनियन का कमिश्नरी का धरना स्थगित सभी समस्याओं का ठोस समाधान सप्ताह भर में मिलनेकी सहमित के उपरांत अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्थगित कर दिया गया है।   बैठक  जिलाधिकारी समेत तीनों उप जिलाधिकारी,मेडा वीसी, नगरआउक्त , अन्य विभागों के प्रमुख मौजूद रहे।  सभी से समाधान कराने का जिलाधिकारी ने कड़े निर्देश दिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी, हर्ष चहल, मेजर , बबलू , सनी, देशपाल, विनेश ,सत्यवीर, रामबोस, सत्येंद्र, बोबी, मोनू, हरेंद्र, डीके, बिट्टू, नीरज, अजय आदि मौजूद रहे ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts