93.92 करोड़ से चमकेगी हापुड़ व गढ़ रोड़ की सड़कें
तेजी गढ़ी से हापुड़ अडडे की सड़क चमकेगी
तेजगढ़ी तक छह लेन बन रही सड़क से मिलेगी निजात
दोनो सड़कों का कार्य अंतिम चरण में पहुंचा
मेरठ। तेज गढी से हापुड़ अडड़ा तक 49 करोड़ से बन रही छ लेनवाली सड़क से लोगों को निजात मिलने वाली है। स्मार्ट सड़क को बनाने का कार्य तेजी से कार्य दायी संस्था द्वारा किया जा रहा है। इस साल के अंत तक स्मार्ट सड़क के चालू होने की उम्मीद की जा रही है।
तेजगढ़ी से हापुड़ अडडे तक बन रही स्मार्ट सड़क को छ लेन का मनाया जा रहा है। पुरानी सड़क के दोनों तरफ 10.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जा रही है। इससे पूर्व सड़क के दोनो तरफ किनारें पर सीमेटेंड नाली बनायी गयी है। बीच में पड़ रहे पुराने पुल को तोड़ कर नया पुल का निर्माण किया गया है। जिस पर वाहनों को आवागमन हो गया है।
बीच के डिवाईडर का किया जा रहा चौड़ीकरण
तेज गढ़ी से हापुड़ तक बनने वाली स्मार्ट सड़क के बीच में बने पुराने डिवाईडर को हटा कर तीन मीटर चौडा किया जा रहा है। सड़क के बीच में डिवाइडर का निर्माण किया जा रहा है। डिवाईडर के बीच में पेड़ पौधे लगाने के लिए सड़क को एक फुट गहरे अत्याधुनिक मशीन से सड़क पर बिछी रोडी को निकाल कर रिसाईकिल के लिए प्लांट में भेज रहा है। डिवाईडर को मिटटी से भर कर उस पर हरे पेड़ पौधे लगाए जाएंगे। जिससे प्रदूषण पर काफी हद तक रोका जा सकेगा।
सड़क किनारे बन रही नाली पर बनाया जाएगा फुटपाथ
सड़क पर पैदल यात्रियों को ध्यान में रखते हुए तेज गढ़ी से हापुड़ अडडे तक सड़क के दोनो तरफ बन रही नाली को फुटपाथ के लिए प्रयोग किया जाएगा । इसके लिए तेजी से कार्य प्रगति से किया जा रहा है।
बिजली लाइन को किया जाएगा भूमिगत
तेजगढी से हापुड् अडडे तक बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा। इसका कार्य सड़क के चौडीकरण होने के साथ सड़क केदोनो ओर खडे बिजली खंबों को हटाकर बिजली के तारों को भूमिगत किया जाएगा इससे तालों के जंजाल से मुक्ति मिलेगी
हापुड़ रोड पर छह लेन का तेज हुआ काम, डिवाइडर हो गया तैयार
वही हापुड़ रोड पर बिजली बंबा बाईपास चौकी से हापुड़ अड्डे पर मार्ग को छह लेन करने का काम तेज हो गया है। इसके दोनों ओर अंडरग्राउंड केबिल के लिए डक बन गई है। इसमें केबिल भी बिछा दिए हैं।
हापुड़ अड्डे चौराहे से बिजली बंबा बाईपास चौराहे तक छह लेन सड़क बनाने के लिए सरकार की मंजूरी के बाद 44.92 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए थे। 4.69 किमी की सड़क को छह लेन करने के लिए बीच-बीच में कुछ स्थानों पर बाधा बने पेड़ को काट दिया गया कर सड़क को चौडा कर दिया गया है। एल ब्लॉक से हापुड़ अडड़े तक सड़कों को चाैडा कर दिया गया है। सड़क के बीच डिवाईडरों का कार्य बिजली बंबा चौकी से हापुड़ अडडे तक कर दिया गया है।पुराने कमेले के पुल को तोड़ कर नय पुल का निर्माण कर दिया गया है। एल ब्लॉक में बांधा बन रही पुलिस चौकी को हटा कर पीछे कर सड़क का निर्माण किया गया है।
ये होगा फायदा
सड़क के छह लेन हो जाने के बाद हापुड़ की ओर से आने वाले वाहन चालकों से जाम से मुक्ति मिलेगी। हापुड़ रोड पर मेरठ-बुलंदशहर हाईवे, दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का पांचवां चरण और गंगा एक्सप्रेसवे की सौगात केंद्र सरकार ने दी है।
No comments:
Post a Comment