ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द काम शुरू करने के निर्देश

एडीएम सिटी की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई

मेरठ। विकास भवन सभागार में एडीएम सिटी बृजेश सिंह की अध्यक्षता में बुधवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, इसमें लोक निर्माण विभाग, एनएचएआई, परिवहन विभाग, मेरठ विकास प्राधिकरण, नगर निगम, रोडवेज, आबकारी विभाग, चिकित्सा विभाग, आपूर्ति विभाग व अन्य विभागों के अधिकारी शामिल रहे। 

बैठक में जनपद में हो रही सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और सुगम यातायात के लिए महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में एडीएम सिटी ने शहर के प्रमुख मार्गों पर जंक्शन सुधार, टेबल टॉप बनाए जाने और ब्लैक स्पॉट्स पर जल्द आवश्यक सुधार कार्य करने पर जोर दिया गया। जनपद में अगस्त 2024 के सापेक्ष अगस्त 2025 में दुर्घटनाओं में हुई मौतों में कमी आई है। एडीएम सिटी ने कहा कि आने वाले समय में भी आवश्यक सुधार कार्य कराकर इन आंकड़ों में और अधिक कमी लायी जाएगी। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts