जनपद की 36 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र किए वितरित
विकास भवन सभागार में हुए सीएम योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का भी हुआ सजीव प्रसारण
मेरठ। यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जनपद की 36 मुख्य सेविकाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। बुधवार को विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी और एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज मुख्य रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम में लखनऊ में आयोजित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद और एमएलसी ने नवचयनित मुख्य सेविका पूजा, पुष्पा, पल्लवी मलिक, साक्षी चौधरी, काजल, रुचि, काजल सैनी, माधुरी, चांदनी, आरती गुप्ता, रीना, सोनिका नागर, नीतू, मोनिका, प्रीति, सुजाता केन, रूबी, अंकिता त्यागी, वर्षा, कल्पना, चंचल रानी, विशाखा, आकृति नागर, राजधानी, ऊर्षा रानी, स्नेहलता, मोनिका रानी, प्रीति, मीनाक्षी पाल, स्मृति पांडेय, साक्षी शर्मा, वर्षा गर्ग, दीपा, तमन्ना, मानसी रानी तथा शिवानी को नियुक्ति पत्र प्रदान किया। नियुक्ति पत्र पाकर मुख्य सेविकाओं की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी नूपुर गोयल, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला समाज कल्याण अधिकारी सुनील कुमार सिंह समेत अन्य संबंधित अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी व सभी मुख्य सेविकाएं उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment