उमरा भेजने के नाम पर ट्रैवल एजेंसी मालिक ने लाखों ठगे

-ऑन लाइन देखने पर पता चला वीजा व टिकट फर्जी है

-पीड़ितों की शिकायत पर एसएसपी ने सीओ को जांच सौंपी  

मेरठ। उमरा के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। पीडितों ने लोहिया नगर में स्थित एक ट्रेवल एजेंसी के संचालक पर आरोप लगाए है। पीड़ितोंं की शिकायत पर एसएसपी ने पूरे मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंपी है। 

बुधवार को मेरठ व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष जीतू सिंह नागपाल के साथ अहमदनगर निवासी एक दर्जन से अधिक पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचे। एसएसपी से मुलाकात के दौरान पीड़ितों ने बताया, लोहिया नगर आशियाना कॉलोनी मदीना मस्जिद के पास इकरा टूर एंड ट्रेवल एजेंसी है। एजेंसी के संचालक ने हज व उमरा कराने के नाम पर लाखों रुपये की ठगी की है। आरोप है कि उमरा जाने के लिए जब एजेंसी संचालक से वीजा व टिकट मांगा तो आरोपी ने उनको फर्जी टिकट व वीजा दे दिया। इसका पता ऑनलाइन वीजा चेक करने पर चला, क्योंकि पीड़ितों के नाम से कोई वीजा नहीं था। इसके बाद पीड़ितों ने टिकट चेक कराए तो वह भी फर्जी निकले। पीड़ितों ने 22 अगस्त को इसकी शिकायत एजेंसी के मालिक से की तो संचालक ने यह कहकर भगा दिया था कि वीजा और टिकट देखकर बताऊंगा। इसके बाद आरोपी ऑफिस बंद कर भाग गया। पीड़ितों की शिकायत सुनने के बाद एसएसपी डा.विपिन ताडा ने पूरे मामले की जांच सीओ सिविल लाइंस को सौंप दी है।   .


No comments:

Post a Comment

Popular Posts