उदयपुर फाइल्स के निर्माता अमित जानी को फिर मिली धमकी
आगरा-अहमदाबाद यात्रा के बीच नोएडा पुलिस से कार्रवाई की मांग
नोएडा। कन्हैया लाल हत्याकांड पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' के निर्माता अमित जानी को 13 अगस्त 2025 को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। जानी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर इसकी जानकारी साझा करते हुए बताया कि बुधवार की सुबह 7:54 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें धमकी दी और उनका घर का पता मांगते हुए अपमानजनक टिप्पणी की। धमकी देने वाले ने कहा, "काफ़िर अपने घर का पता बता दे, तुझे फिल्म से ज्यादा हाई लाइट करने है, ऐसी दवाई देंगे जो तेरे पूरे शरीर में असर करेगी।" यह धमकी ऐसे समय में आई है जब जानी 13 और 14 अगस्त को आगरा और अहमदाबाद की यात्रा पर जाने वाले थे।
जानी ने अपने एक्स पोस्ट में गृह मंत्रालय, प्रधानमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश पुलिस, नोएडा पुलिस, आगरा पुलिस, गुजरात पुलिस, और सीआरपीएफ को टैग करते हुए तत्काल कार्रवाई और सुरक्षा की मांग की है। उन्होंने अपनी आगरा और अहमदाबाद यात्रा के कार्यक्रम का जिक्र करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने का अनुरोध किया है।इससे पहले, 9 अगस्त को जानी को एक अंतरराष्ट्रीय नंबर (+971566707310) से धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को मोहम्मद तबरेज बताया और बम, गोली, और जिंदा दफन करने की धमकियां दी थीं। इस मामले में जानी ने नोएडा पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, और पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।'उदयपुर फाइल्स', जो 2022 में उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल साहू की नृशंस हत्या पर आधारित है, 8 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म का निर्देशन भरत एस. श्रीनेत और जयंत सिन्हा ने किया है, जिसमें विजय राज, रजनीश दुग्गल, और प्रीति झांगियानी जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं। रिलीज से पहले फिल्म विवादों में रही थी, जब जमीयत उलेमा-ए-हिंद ने सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाते हुए दिल्ली हाई कोर्ट में इसकी रिलीज पर रोक की मांग की थी। हालांकि, केंद्र सरकार ने 6 अगस्त को फिल्म को रिलीज की मंजूरी दी थी।जानी को पहले भी धमकियां मिल चुकी हैं, जिसके चलते केंद्र सरकार ने उन्हें पिछले महीने वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की थी, और उनके नोएडा स्थित घर पर सीआरपीएफ जवानों की तैनाती की गई है। ताजा धमकी और उनकी आगामी यात्रा को देखते हुए सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।
No comments:
Post a Comment