इसे कहते है मॉ की ममता

जब  जिगर के टुकड़े को बचाने  के लिए बच्चा चोर से भिड़ गयी मॉ 

मेरठ। थाना मुडांली क्षेत्र के मऊखांस  में एक महिला की दरियादिल से सब कायल हो गया है। जब महिला अपने जिगर के टुकडे को बचाने के लिए बच्चा चोर से जा भिड़ी। महिला ने जमीन पर पड़े बर्तनों की बच्चा चोर पर बरसात कर दी। घबराया बच्चा चोर बच्चे को कीचड़ में फेंक कर फरार हो गया। रात भर बच्चा चोर की तलाश की जाती रही। लेकिन उसका कोई पता चल पाया । 

अजय तोमर अपने परिवार के साथ मऊखास में रहते है। एक माह पूर्व उनके घर में एक नवजात ने जन्म लिया था। घर में अजय की पत्नी व वृद्ध माॅ़ भी रहती है। मंगलवार को अजय की पत्नी अनीता ने बच्चे को घर के आंगन में सुला दिया था। वह शौचालय में चली गयी। इसी बीच काले कपडे पहना एक युवक आंगन में आया बच्चे काउठा कर ले जाने लगा। जैसे ही अनीता को आहट हुई वह शाैचालय से बाहर  निकली । उसने अपने जिगर के टुकडे का युवक को ले जाते देख आव न देख ताव जमीन पर पड़ बर्तनों से चोर का पिटना आरंभ कर दिया। इस दौरान उसने शौर मचा दिया। इसी बच्चा चोर बच्चे को कीचड़ में फेंककर फरार हो गया। शोर की आवाज सुनकर ग्रामीण एकत्र हो गये। जानकारी होने पर उन्होंने चोर का तलाश किया। लेकिन उसका कोई पता चहीं चल पाया ।  थाना प्रभारी दिव्य प्रतापसिंह का कहनाहै अभी तक कोई तहरीर नहीं आयी है। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts