कमिश्नर से मिले किसान, वादे दिलाए याद
150 समस्याओं के अंबार में से मात्र 4-5 समस्याओं के ही समाधान पर जाहिर की नाराजगी
मेरठ। अपनी विभिन्न मांगों के निस्तारण के लिए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी बुधवार को मंडलायुक्त से मिले। जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के नेतृत्व में मंडलायुक्त से मिले किसानों ने इस बात पर नाराजगी जाहिर की कि 12 अगस्त को कमिश्नरी घेराव आंदोलन स्थगित करते समय किए गए वादों को प्रशासन भुला बैठा है।
इस पर मंडलायुक्त ने किसानों की सभी समस्याओं को निर्धारित समय सीमा में ही निस्तारित करने का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल में शामिल किसानों ने इस बात पर भी रोष जताया कि डेढ़ सौ समस्याओं में से अभी तक सिर्फ 4-5 समस्याओं पर ही काम हुआ है। इस दौरान शताब्दी नगर, गंगानगर और वेदव्यासपुरी के जमीन अधिग्रहण संबंधी विवादों के निपटारे की भी मांग की गई। मंडलायुक्त से मिलने वाले किसानों के प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष अनुराग चौधरी के अलावा सत्यवीर सिंह, मेजर चिंदौड़ी, भोपाल, विनेश प्रधान, विनोद, हर्ष चहल, अनूप यादव, डीके और विपुल मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment