नगर निगम के खिलाफ शिवसेना का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन

मेरठ। शिव सेना ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत डूडा व नगर निगम की कार्यप्रणाली को कटघरे में खड़ा किया है। इसे लेकर शिवसेना (उद्धव बाला  साहब ठाकरे) गुट ने महानगर प्रमुख मोहित त्यागी के नेतृत्व में छिपी टैंक स्थित पार्टी कार्यालय से कलेक्ट्रेट तक जुलूस निकाला। 

प्रदर्शनकारियों ने निगम और डूडा अधिकारियों पर उक्त योजनाओं के तहत गरीबों से छल का आरोप लगाया। कलेक्ट्रेट पहुंच शिव सैनिकों ने प्रशासनिक अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। प्रदेश महासचिव धर्मेन्द्र तोमर ने कहा कि नौ साल पूर्व बनाए गए उक्त आवास आज तक भी गरीबोंको उपलब्ध नहीं कराए गए जबकि यह सभी मकान अब जर्जर हालत में पहुंच गए हैं। प्रदर्शन करने वालों में अवनीश आर्य, यासीन खान, मुजाहिद, रजत सिंह, मोहन देव, अमित भारती, दीपक कुमार, विशाल, मुकेश शर्मा, कमल प्रजापति, सिद्धार्थ बोस, हरीश कुमार, सोनू, रवि भगत, प्रदीप कुमार, सहेन्द्र तोमर, पंकज गुप्ता, राजेश तोमर, जुहैब अहमद, जसवीर, सुनील दत्त सैनी, शंकर, सनी प्रधान, ओमवीर, अमित तोमर और अमित सहित बड़ी संख्या में शिव सैनिक मौजूद रहे।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts