शहीद मंगल पांडे कॉलेज में तिरंगा प्रदर्शनी और देशभक्ति गीत प्रतियोगिता आयोजित
मेरठ। शहीद मंगल पांडे राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर वाणिज्य विभाग द्वारा तिरंगा प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इसे डा. आवेश कुमार, डा. नेहा सिंह व डा. आकांशा के द्वारा कराया गया। प्रदर्शनी में बीकॉम द्वितीय, बीकॉम तृतीय व एमकॉम द्वितीय वर्ष की छात्राओं ने सुंदर तिरंगा क्राफ्ट जैसे वॉल हैंगिंग, टेबल डेकोरेटिव पीस, आदि बनाए। प्राचार्या प्रो. डा. अंजू सिंह ने तिरंगा क्राफ्ट की सराहना की। प्रदर्शनी में तान्या शर्मा, आंचल, कंचन शर्मा, निशी शर्मा, सुंदरी, खुशी छात्राओं के द्वारा तिरंगे के डिजाइन बनाए गए।
महाविद्यालय में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश भक्ति गीत प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। निर्णायक मंडल में डा. शालिनी सिंह व डा. राधा रानी रहीं। प्रथम स्थान पर सना बीए द्वितीय वर्ष, द्वितीय स्थान सना बीए द्वितीय वर्ष, तृतीय स्थान अश्वनिया बीए द्वितीय वर्ष एवं सांत्वना पुरस्कार पर काजल और गुलअफशा (बीए तृतीय वर्ष) रहीं। संचालन बीएड विभाग प्रभारी डा. भावना सिंह ने किया। प्रो. लता कुमार, प्रो. मंजू रानी, डा. पूनम भंडारी का सहयोग रहा।
महाविद्यालय में ही 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत एनसीसी इकाई द्वारा 22 यूपी गर्ल्स बटालियन के कमांडिंग आफिसर कर्नल होपेंदर ठाकुर, प्राचार्य डा. अंजू सिंह के संरक्षण तथा एनसीसी अधिकारी कैप्टन (प्रो.) लता कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स द्वारा तिरंगा साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली माधवपुरम सेक्टर 2 और 4 में होती हुई वापस महाविद्यालय में समाप्त हुई। रैली में 20 एनसीसी कैडेट्स ने प्रतिभाग किया।
No comments:
Post a Comment