अपने को पुलिस वाला बता कर बंगाली कारीगर से लूट 55.50  लूटे के आभूषण 

सोहराबगेट डिपा के एसटूएस काम्पलैक्स के पास बाइक सवार बदमाशों ने  दिया घटना को अंजाम 

मेरठ। मंगलवार को थाना नौंचदी क्षेत्र के गढ़ रोड़ स्थित  एक काप्लेक्स के पासा दिन  दहाड़े बाइक सवार बदमाश पुलिस वाला बता कर बंगाली कारीगर से 55.50  लाख का सोना लूट कर  फरार हो गए। दिन दहाडे लूट की  घटना से पुलिस अधिकारियों में हड़कंप मच गया। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस गढ़ रोड पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। बदमाशों को पकड़ने से लिए दो टीमें गठित की गई है। कारीगर से कितने का सोना लूटा गया है। इसकी पुष्टि के लिए पुलिस चांदपुर के सर्राफ के आने का इंतजार कर रही है।  

मेरठ निवासी कारीगर दिलवार की सर्राफ बाजार नील गली में दुकान है और सोने के जेवर बनाने का काम करता है। मंगलवार को वह बिजनौर के चांदपुर कस्बा में स्थित दीपू सर्राफ से पास गया था और वहां सोना थैले में रख कर बाइक से अपने दोस्त के साथ मेरठ आया था। दोस्त ने उसे सोहराबगेट बस स्टैंड के पास छोड़ दिया था। यहां से वह घंटाघर जाने के लिए टेपों का इंतजार कर रहा था। 

पीड़िता ने बताया, तभी सादी वर्दी में एक व्यक्ति आया और खुद को पुलिस वाला बताते हुए थैले की तलाशी लेने के लिए कहा। विरोध किया तो बदमाश ने कहा था कि सामने अधिकारी बैठे है, उनके पास चल कर थैले की चेकिंग करा दो। दिलवार ने जाने से इन्कार किया तो बदमाश ने थैला छीन लिया और गाड़ी में बैठकर थाने चलने का दबाव बनाने लगा। पीड़ित ने बताया, इससे पहले वह कुछ समझ पता, तभी वहां बाइक पर एक अन्य बदमाश आया। इसके बाद पहले वाले बदमाश ने घुंसा मारकर धक्का दे दिया और बाइक पर बैठकर थैला लूट कर गढ़ रोड की तरफ दोनों बदमाश भाग गए। हालांकि पीड़ित कारीगर ने शोर भी मचाया, लेकिन तब तक बदमाश ओझल हो चुके थे। कारीगर से लाखों का सोना लूटने की जानकारी मिलते ही एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और कारीगर से पूरे मामले की जानकारी की। हालांकि अभी कारीगर पुलिस को यह नहीं बताया पाया है कि थैले में कितना सोना था पर उसका कहना था कि गिरवी के जेवरों के अलावा जेवर बनाने का सोना भी था, जो दीपू सर्राफ से लेकर आया था। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया, बदमाशों की तलाश में दो टीमें गठित की गई है, जिसमें स्वाट टीम को भी लगाया है। बदमाशों की पहचान के लिए पुलिस गढ़ रोड पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। चांदपुर के सर्राफ से भी जानकारी की जा रही है। 

तलाश में जुटी पुलिस 

पुलिस का मानना है कि कारीगर के साथ हुई लूट की वारदात में उसका कोई करीबी है, जिसे पता था कि वह चांदपुर से सोना लेकर आ रहा है। पुलिस  को कारीगर के उस दोस्त पर संदेह है, जिसने बाइक से उसे बस स्टैंड पर छोड़ा था। वैसे कारीगर ने बताया है कि वह दो चार महीने में माल लेने के लिए चांदपुर जाता था। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts