स्वतंत्रता दिवस पर  जिलों में चौकस रहेंगी पुलिस, 24 जोन 81 सेक्टर बनाए

 डीआईजी ने चारों जिलों के थानेदारों को दिए आदेश

-62 क्यूआरटी गठित की गई, चार हजार पुलिसकर्मियों की लगाई ड्यूटी 

मेरठ। स्वतंत्रता दिवस पर कोई असामाजिक दुस्साहस कर फिजा न बिगाड़ सके, इसको ध्यान में रखते ही रेंज के चारों जिलों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है, जिसके तहत चारों जिलों को 24 जोन व 81 सेक्टरों में विभाजित किया गया  है और सभी सेक्टर प्रभारियों के हर छोटी बड़ी घटना पर पैनी नजर रखने के निर्देश डीआईजी रेंज कलानिधि नैथानी ने दिए है, ताकि कोई सुरक्षा व्यवस्था से कोई खिलवाड़ न कर सके। 

पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस को धूमधाम से मनाया जाता है और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते है, जिसमें प्रभात फेरी से लेकर तिरंगा यात्राएं भी हर जिले में निकाली जाती है। ऐसे में कोई सुरक्षा व्यवस्था से खिलवाड़ न करे,  इसको ध्यान में रखते हुए डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी चारों जिलों में सुरक्षा व्यवस्था का पुख्त तानाबाना तैयार किया है, जिसके तहत  चारों जिलों में 24 जोन और 81 सैक्टर बनाए गए है। साथ  62 क्यूआरटी टीमें बनाई गई जो आपात स्थिति  से  निपटने के लिए मुस्तैद रहेंगी। इसके अलावा चारों जिलों में 50 अधिकारी व चार हजार पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। बताया गया है कि चारों जिलों में 71 तिरंगा यात्राएं निकाली जाएंगी, जिसमें मेरठ में 26, बुलन्दशहर में 27, बागपत में एक व हापुड़ जिले में 17 तिरंगा यात्रा निकाला जाना प्रस्तावित है। इसी तरह मेरठ में  एक प्रभात फेरी,  बुलन्दशहर में आठ व बागपत में 13 निकाली जाएगी। डीआइजी ने चारो‍ं जिलों के थाना प्रभारियों को निर्देश दिए है कि अपने-अपने क्षेत्र में संघन चेकिंग अभियान चलाए। बस स्टैंडों से लेकर रेलवे स्टेशन पर डाग स्क्वायड को साथ लेकर चेंकिंग करे। अगर कोई संदिग्ध मिलता है तो उसके पर कार्रवाई करें। उन्होंने अपील की है कि अगर कहीं लावारिस वस्तु पड़ी मिलती है तो इसकी सूचना तत्काल संबंधित थाना पुलिस को दें। 

चार जिलों में 301 चिन्हित स्थानों पर होगी चेकिंग

 बाहर से वाहनों से आनाे वालों लोगों पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इसके लिए चारों जिलों में चेकिंग के लिए 301 स्थान चिन्हित किए गए है। इनमें मेरठ में 133, बुलन्दशहर में 90, बागपत में 47 व हापुड़ जिले में 31 चेकिंग प्वाइंट बनाए गए है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts