निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केन्द्रों का कार्य जल्द से जल्द किया जाये पूर्ण- मंत्री
मंत्री द्वारा सम्भव अभियान 5.0 कार्यक्रम अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना
मेरठ। शुक्रवार को सर्किट हाउस में मंत्री महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री बेबी रानी मौर्य द्वारा सम्भव अभियान कार्यक्रम, जनपद के विभागीय कार्यों एवं संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की। बैठक में मंत्री ने कहा कि महिला एवं बच्चों के प्रति सरकार पूरी तरह से संवेदनशील है तथा उनके जीवन को बेहतर और सशक्त बनाने हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है। सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों को सुनिश्चित किया जा रहा है। मंत्री द्वारा सम्भव अभियान 5.0 कार्यक्रम अंतर्गत पोषण जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान तीन गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और तीन बच्चों को अन्नप्राशन किया गया।
विभागीय समीक्षा करते हुए मंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, सीएमओ को निर्देशित किया कि अन्तर्विभागीय समन्वय स्थापित करते हुए पात्र लाभार्थियों को विभागीय योजनाओं से अधिक से अधिक लाभान्वित करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देशित किया गया कि कैंट एरिया एवं जनपद के अन्य संबंधित क्षेत्र जहां आंगनबाड़ी केन्द्रों की और आवश्यकता है रिपोर्ट तैयार कर भेजी जाये। जनपद में 55 नये निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया गया कि जल्द से जल्द कार्य को पूर्ण कराते हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों का संचालन सुनिश्चित किया जाये। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर राशन वितरण एवं अन्य सुविधाओं को ससमय उपलब्ध कराया जाये। जिला कार्यक्रम अधिकारी द्वारा बताया गया कि सम्भव अभियान जुलाई माह से सितम्बर माह तक चल रहा है जिसमें सभी कुपोषित बच्चों को चिन्हांकन कराया जा रहा है तथा सैम बच्चों का चिन्हांकन कर उनको ई-कवच पर फीड कराया जा रहा है तथा छः तरह की दवाओं का वितरण कराया जा रहा है।
मंत्री ने जिला प्रोबेशन अधिकारी को निर्देशित किया कि बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिलाओं के लिए पेंशन जैसी कल्याणकारी योजनाओं से पात्रो को लाभान्वित किया जाये। नये पेंशन लाभार्थियों को चिन्हित कर जोडा जाये। उन्होने कहा कि महिला शरणालय व बाल गृह की नियमित निगरानी एवं सुविधाएं अनवरत संचालित रहे इसका ध्यान रखा जाये। प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 22 बच्चों का प्रवेश डीपीएस विद्यालय में कराया गया है। मंत्री ने ऐसे बच्चों के हित में विभाग द्वारा किये गये सकारात्मक कार्य की सराहना की।
इस अवसर पर विधायक मेरठ कैंट अमित अग्रवाल, सीएमओ डा0 अशोक कटारिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेश कुमार गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी सुमित कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्त्री उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment