उदयपुर फाइल्स फिल्म का पोस्टर जलाने वाले चार गिरफ्तार 

मेरठ। उदयपुर फाइल्स फिल्म का पोस्टर जलाने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इसका मुकदमा अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन ने लिसाड़ी गेट थाने में दर्ज कराया था।

 इन दिनों पीवीएस व मिलांज माल में उदयपुर फाइल्स फिल्म चल रही है। इसका विरोध एक समाज कर रहा है। कुछ युवकों ने इस फिल्म के पोस्टरों को फाड़ कर जला दिया था।  पोस्टर जलाने से पहले  आरोपियों  ने उसे  जूतों से  रगड़ा था, जिस पर स्व. कन्हैयलाल का फोटो लगा था। आरोप है कि आरोपियों ने देश द्रोही संबंधी नारे भी लगाए थे। इसका मुकदमा सचिन सिरोही राष्ट्रीय अध्यक्ष, अखिल भारतीय हिन्दू सुरक्षा संगठन ने लिसाड़ी गेट थाने में सोमवार को दर्ज कराया था। लिसाड़ी गेट थाना प्रभारी अशोक कुमार ने बताया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई और सोमवार को ताबड़तोड़ दबिश देकर पुलिस ने चार आरोपी फजल निवासी 237 दक्षिणी इस्लामाबाद थाना लिसाड़ी गेट, अनीस निवासी सराय वहलीम, खपरैल वाली गली थाना कोतवाली, शाहिद निवासी ट्यूबवेल के पास घंटे वाली गली भुमिया का पुल थाना लिसाड़ी गेट व कासिम निवासी अब्दुल्लापुर मोहल्ला बाजार थाना भावनपुर को कोर्ट वाली गली, पूर्वी इस्लामाबाद के पास से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया, चारों आरोपियों का चालान कर  दिया गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts