एक करोड़ 30 लाख का सोना लेकर फरार हुए जीजा-साले
-पांच कारोबारियों से जेवर बनाने को लिया था एक किलो 270 ग्राम सोना
-पीड़ित कारोबारियों ने देहली गेट थाने में मुकदमा दर्ज कराने को तहरीर दी
मेरठ। पांच कारोबारियों का दो कारीगर एक करोड़ तीस लाख का सोना लेकर भाग गए हैं। दोनों कारीगर जीजा-साले है और मेरठ के रहने वाले है। शिकायत मिलने पर देहली गेट पुलिस ने दोनों की तलाश शुरू कर दी है और दोनों के मोबाइल को सर्विलांस पर ले लिया है।
अमित रस्तोगी की चौका सर्राफा बाजार में प्रथम फ्लोर पर स्वराज ज्वैलर्स के नाम से दुकान है। उन्होंने बताया, काफी समय से धीरज राज लोधी निवासी गौरीपुरा ब्रह्मपुरी और उसका साला आकाश सोना ले जाकर कानों की बाली बनकार देते थे। 19 अगस्त की दोपहर को धीरज कान की बाली बनाने के लिए 442 ग्राम पक्का सोना लेकर गया था और 24 अगस्त की शाम बाली बनाकर देनी थी। पीड़ित कारोबारी ने बताया, धीरज की लाला बाजार में दुकान है। शाम को जब धीरज बाली लेकर नहीं आया तो वह धीरज की दुकान पर गए तो पता चला दुकान दो दिन से बंद है। इसके बाद सर्राफ धीरज के घर गए पर वह घर पर नहीं था। धीरज का मोबाइल मिलाया तो वह बंद था। धीरज के सोना लेकर फरार होने की जानकारी सर्राफा बाजार में आग की तरह फैल गई। पता चला कि अमित के अलावा जीजा-साले चार अन्य सर्राफ कारोबारियों से भी जेवर बनाने के लिए सोना लेकर गए है। पीड़ित कारोबारियों ने इसकी जानकारी मेरठ बुलियन ट्रेडर्स एसोसिएशन के महामंत्री विजय आनंद को दी। वह पीड़ित कारोबारियों को लेकर देहली गेट थाने पहुंचे और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। विजय आनंद ने बताया, धीरज व उसका साला आकाश अमित रस्तोगी से 442 ग्राम, ऐश्वर्या शर्मा से 82 ग्राम, विवेक कुमार का 170 ग्राम, प्रिंस तोमर का 110 ग्राम,सचिन कुमार का 60 ग्राम और रिजु जैन का 405 ग्राम सोना लेकर गए थे। जीजा-साले पर पांचों कारोबारियों का एक किलो 270 ग्राम सोने है। उन्होंने सोने की कीमत एक करोड़ 30 लाख रुपये बताई है। देहली गेट थाना प्रभारी कमलेश कुमार ने बताया, अभी अमित के अलावा एक अन्य सर्राफ ने तहरीर दी है, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। आरोपियों की गिरफ्तारी को सर्विलांस की मदद ली जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
No comments:
Post a Comment