मेट्रो का झटका - पैसेंजरों को महंगाई का गिफ्ट -किराए में की गयी बढ़ोत्तरी

 एक रूपये से लेकर चार रूपये तक हुई व‍ृद्धि की गयी  

 मेरठ। राजधानी  और एनसीआर की लाइफ बनने की तरह तेजी से अग्रसर हो रही दिल्ली मेट्रो का सफर मंहगा हो गया है। दिल्ली मेट्राे रेल कॉरपोरेशन ने किराए में मामूली बढ़ोत्तरी करते हुए पैसेंजर को महंगाई का गिफ्ट दे दिया है। इसका असर मेरठ आने जाने वाले यात्रियों पर भी पडे़ेगा । 

 सोमवार को डीएमआरसी ने एक्स पर की गयी पोस्ट में कहा है कि दिल्ली मेट्रेा सेवाओं के यात्री किराए में सोमवार से संशोधन कर दिया गया है। यह न्यूनतम वृद्धि जो यात्रा की दूरी के आधार पर केवल एक रूपये लेकर चार रूपये की गयी है। एयरपोर्ट लाइन के लिए पांच रूपये की बढ़ोत्तरी की गयी है। 

 किराए बढ़ाने के पीछे मेट्रो रेल काॅरपोरेशन ने तर्क दिया है। कि मेट्राे फेज-4 का काम अंतिम चरण में है। इसके बाद मेट्रो के रखरखाव का खर्च बढ़ेगा । इसके चलते किराए में बढोत्तरी की गयी है।

 आज से ये होगी दरें 

 दो किलोमीटर तक दस रूपये के बचाए 11 रूपये , दो किलोमीटर से पांच किलोमीटर तक बीस रूपये के बजाए 21 रूपये , पांच से 12 किलोमीटर में तीस रूपये के स्थान पर अब 32 रूपये देने होंगे।  12 किलोमीटर से लेकर 21किलोमीटर तक चालीस रूपये के स्थान पर अब 43 रूपये देने होंगे। 21 किलोमीटर से लेकर 32 किलोमीटर तक पचास रूपये के स्थान पर 54 रूपये देने होंगे। 32 किलोमीटर से अधिक दूरी पर सफर करने पर 64 रूपये यात्रियों को देने होंगे। 

नेशनल होलीडै व रविवार को होंगे ये किराए 

दो से पांच किलोमीटर में कोई छूट  नहीं होगी। पांच किलोमीटर से 12 किलोमीटर तक सफर करने पर 21 रूपये देने होगें। 12 से 21 तक 32 रूपये , 21 से 32 किलोमीटर तक 43 रूयये, और 32 किलोमीटर से अधिक 34 रूपये देने होंगे। 

No comments:

Post a Comment

Popular Posts