बेटे काे सीने से लगाकर गंगा में कूदा बीएसएफ का जवान
पांच दिन पूर्व पत्नी ने नदी में कूद कर दी थी जान
बिजनौर। बिजनौर में शनिवार केा एक दर्दनाक घटना सामने आयी। जब पत्नी के गंगा में कूदकर जान देने के बाद बीएसएफ में तैनात एक जवान ने अपने बेटे को सीने से लगाकर गंगा में कूद गया । गोताखौर दाेनो की तलाश करने में जुटे है। तीन साल पहले दोनो ने लव मैरिज की थी।
नजीबाबाद के वेद विहार निवासी राहुल बीएसएफ में नौकरी करता था। तीन साल पहले उसने लव मैरिज की थी। उसका एक बेटा भी था ।गृह क्लेश के चलते उसकी पत्नी ने गंगा में कूद कर जान दे दी थी। तब से राहुल परेशान चल रहा था। शनिवार को वह टैक्सी में बैठकर बिजनौर में गंगा के बैराज पर पहुंचा। कार में उसका बेटा प्रणव भी था। गेट नम्बर 17 पर पहुंचने के बाद पहले उसने चप्प्लें उतारी । फिर चप्पलों के पास अपना मोबाइल रख दिया। जब तक कोई कुछ समझ पाता तब तक उसने बेटे को सीने से लगाकर रैलिंग पर चढ़कर गंगा में छंलाग लगा दी। चालक ने उसे पकड़ने का प्रयास भी किया। लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। इस दौरान बैराज पर मरम्मत का कार्य कर रहे लोग भी एकत्र हो गये। अचानक हुई घटना से अफरा तफरी मच गयी। पहचान पत्र से उसकी पहचान हुई। रामराज पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। पुलिस ने मोटरबोट के सहारे बीएसएफ के जवान व उसके तलाश करने का प्रयास किया। लेकिन देर रात उनका पता नहीं चल पाया था। पता चला कि राहुल की शादी मनीषा से तीन साल पूर्व लव मैरिज हुई थी। सब कुछ ठीक चल रहा था। लेकिन जरा सी बात पर बार बार कहासुनी होने लगी। राहुल की वर्तमान में अहमदाबाद में तैनाती थी। मार्च में वह एक माह की छूटटी पर घर आया था। उसी दौरान उसे पैरालाइसिस अटैक पड़ने के कारण उसने पांच माह की छूटटी का बढ़वा लिया था। पांच दिन पूर्व मनीषा से कहासूनी के बाद उसे गंगा में छंलाग लगा दी है। अभी तक उसकी तलाश जारी है। उसके परिजनों ने राहुल पर दहेज उत्पीड़न की तहरीर दी थी। परिजनों के अनुसार सुसरालियों के आरोप से राहुल बेहद आहता था। जिसके चलते उसने आत्मघाती कदम उठाया।
No comments:
Post a Comment