वोट चोरी प्रकरण की गूंज अब ग्रामीण फिजाओं में भी गूंजी
जिला कांग्रेस कमेटी ने विभिन्न गांवों में किया जनसंपर्क
मेरठ। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के वोट चोरी अभियान को मजबूती देने के लिए जिला कांग्रेस कमेटी ने रविवार को जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया और नुक्कड़ सभाएं की।
ज़िला अध्यक्ष गौरव भाटी और मीडिया प्रभारी सैय्यद आमिर रज़ा के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ता रविवार को ने गांव हर्रा, मैनापुट्टी, जैनपुर व पांचाली बुजुर्ग पहुंचे और जनसंपर्क अभियान चलाकर नुक्कड़ सभाएं आयोजित की। इस दौरान समाजवादी पार्टी, राष्ट्रीय लोक दल और भाजपा के कई कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस पार्टी का दामन थामा। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने लोगों से राहुल गांधी की वोट चोरी मुहिम को मजबूती देने का आह्वान किया। इस अवसर पर ज़िला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष राहुल जड़ोदिया, ज़िला सचिव अब्दुल सत्तार, सरूरपुर ब्लॉक अध्यक्ष मुरसलीन चौहान, सैय्यद आमिर रज़ा, अर्जुन, अभिषेक पुंडीर, रवि, नितिन फोगाट, विक्रांत पांचाल, दीप बागड़ी, उदयवीर त्यागी, जगदीश शर्मा, तौफीक, रामधन चौहान, नदीम पंवार, आसिफ पंवार, मलजान चौहान, राकेश कुशवाहा, सुनीता मंडल, अफसा, पंकज फोगाट, विजय चिकारा, जवाहर सिंह, अरब खान, नौशाद सैफी, शाहनवाज़ खान, जितेंद्र पांचाल, अनीस खान, सोहेल चौहान, नदीम चौहान, रमाकांत शर्मा, सईद कुरैशी, नेमपाल तोमर, शम्मी चौहान, अरशद खान, डॉ. आदेश शर्मा, उमरदराज़, आकिब अंसारी और उवैस अंसारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment