शहर में निकली अंगदान जागरूकता रैली
रैली में सीडीओ समेत स्कूली छात्र छात्राओं ने की शिरकत सीडीओ बोलीं- समाज में जाएगा पॉजिटिव मैसेज
मेरठ। सोमवार को रोटरी क्लब एवं आईएमए के तत्वावधान में लोगों को अंगदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अंगदान जागरूकता रैली निकाली गयी। मकसद था लोगों को अंगदान के प्रति जागरूकता बढें। जागरूकता रैली में 30स्कूलों के 600छात्र छात्राओं ,शिक्षक -शिक्षिकाओं समेत विभिन्न रोटरी क्लबों के तीन सौ रोटरी सदस्यों ने शिककत की। रैली पांच स्कूलों के बैंड भी शामिल रहे।
अंगदान जागरूक्ता रैली का शुभारंभ मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक 3100 के गर्वनर नितिन अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी नुपूर गोयल , सीएमओ डा अशोक कटारिया द्वारा कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से किया गया। जागरूकता रैली में 30स्कूलों के 600छात्र छात्राओं ,शिक्षक -शिक्षिकाओं समेत विभिन्न रोटरी क्लबों के तीन सौ रोटरी सदस्यों पांच स्कूलों के बैंड भी शामिल रैली की शोभा बढ़ाते दिखाई दिये। सीडीओ नूपुर गोयल भी मौजूद रही और बच्चों का हौसला बढ़ाया । उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से एक सकारात्मक मैसेज मिलता है। आगे आने वाले समय में जिनके हाथ में भविष्य है अगर उनकी सोच अंगदान के लिए इतनी अच्छी होगी तो इस से अच्छा और कुछ नहीं हो सकता। कैलाश प्रकाश स्पोर्टस स्टेडियम से निकली जागरूकता रैली का जगह-जगह जोरदार स्वागत किया गया जागरूकता रेली आईएमए हाल पर जाकर समाप्त हुई।
रोटरी के इतिहास में पहली बाररोटरी क्लब के सदस्य संजीव जैन ने बताया कि ऐसा आयोजन रोटरी द्वारा पहली बार किया गया है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों को प्रतिभाग करते देख हमें खुद भी अच्छा प्रदर्शन करने का महत्व होता है। इस कार्यक्रम के प्रति लोगों का रूझान देख अच्छा लगा।
जागरूकता है मुख्य उद्देश्य
वेद इंटरनेशनल स्कूल के संचालक अजीत चौधरी ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है। देश में लाखों लोगों की जान ऑर्गन फेलियर के कारण चली जाती है। अगर अंगदान करने वाले लोगों की संख्या बढ़ जाए तो उनकी जान बचाई जा सकती है।
मेडल और सर्टिफिकेट भी दिए गए
आईएमए पर समापन के बाद कार्यक्रम में आए बच्चों को सर्टिफिकेट देते हुए मेडल भी पहनाए गए। इसके बाद बच्चों को नाशता कराकर उनकी बसों में बैठाकर स्कूल में वापस भेजा गया। आयोजकों द्वारा स्कूलों का आभार व्यक्त भी किया।
सीएमओ व एसपी ट्रैफिक ने अंगदान जागरूकता में सरकार के प्रयासों का तथा अंगदान हेतू ग्रीन काेरिडेार बनाने के काम का विशेष उल्लेख किया। कार्यक्रम में मूकबाघिर विद्यालय कैंट व ज्ञानोदय चैरिटेबल विद्यालय के बच्चाें ने अंगदान पर शानदार प्रस्तुति दी। इस मौके पर डा.संदीप गर्ग, डा. शालीन शर्मा,डा. विकास ,रोटेरियन विवेकगर्ग,प्रणय व समीर अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment