बढ़े गृहकर और जीआईएस सर्वे के विरोध को लेकर सापाईयों ने निगम कार्यालय घेरा 

 पुलिस ने बच्चा पार्क पर सपाइयों की पुलिस से तीखीं नोंकझोंक 

 मेरठ।  समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन किया। कार्यकर्ता बढ़े गृहकर और जीआईएस सर्वे के विरोध में ज्ञापन देने नगर निगम जा रहे थे। एएसपी अंतरिक्ष जैन ने कई थानों की पुलिस फोर्स के साथ उन्हें बच्चा पार्क पर रोक लिया।

एएसपी ने बताया कि नगर निगम में पहले से ही प्रदर्शन चल रहा है। ऐसे में पार्टी कार्यकर्ताओं के वहां पहुंचने से स्थिति बिगड़ सकती थी। प्रशासनिक अधिकारी को बच्चा पार्क पर बुलाकर कार्यकर्ताओं ने ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में मांग की गई कि गृह कर के स्लैब को तत्काल कम किया जाए। जीआईएस सर्वे में विसंगतियों के कारण आम जनता पर भारी बोझ पड़ा है। इसके स्थान पर जनरल सर्वे कराया जाए। छूटी हुई संपत्तियों, मकानों, दुकानों और प्रतिष्ठानों पर गृह कर लगाया जाए।

कार्यकर्ताओं ने 139 रुपये का आरवी कम करने की मांग की। दलित, मलिन बस्तियों और अल्पसंख्यक बाहुल्य क्षेत्रों में गृहकर में छूट दी जाए। व्यावसायिक होटल, शैक्षिक संस्थान, पीजी कॉलेज और शोध संस्थानों पर नई दर से गृह कर लगाने की मांग की गई। सरकारी और गैर-सरकारी कार्यालयों से गृहकर की वसूली प्राथमिकता से की जाए।

इस दौरान महानगर अध्यक्ष आदिल चौधरी, बाबर खान व्यापार सभा के अध्यक्ष मुशीर खान, शहर विधानसभा अध्यक्ष पहलवान, दक्षिण विधानसभा अध्यक्ष चौधरी मोहम्मद, कैंट विधानसभा अध्यक्ष ओम प्रकाश महामना रविंद्र, रवि गुड्डू चौधरी नौमान मुर्तुजा, आकिल मुर्तजा जफर चौधरी मास्टर शहजाद, पार्षद इकराम बालियान, पार्षद शब्बीर कसर, पार्षद शमसुद्दीन कुरैशी, पार्षद गजनफर अल्वी, संगीता राहुल व नेहा गॉड मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts