एलेक्जेंडर क्लब चुनाव में दो पैनल आमने-सामने

1368 सदस्य करेंगे मतदान, उपाध्यक्ष और सचिव पद के लिए कई उम्मीदवार

 मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक्स क्लब के चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। 14 सितंबर को होने वाले चुनाव के लिए राकेश जैन-विपिन अग्रवाल पैनल और परिवर्तन परिवार पैनल ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है।इसके बाद जोड़तोड़‍ की राजनीति शुरू हो गयी है। 

नामांकन प्रक्रिया 4 सितंबर को होगी। राकेश जैन पैनल की बैठक बाईपास स्थित द रेगिस रिसोर्ट में आयोजित की गई। इस पैनल ने उपाध्यक्ष पद के लिए शुभेंद्र मित्तल, सचिव पद के लिए अंकुर जग्गी और कोषाध्यक्ष पद के लिए अजय अग्रवाल के नाम की घोषणा की है।कार्यकारिणी सदस्य पद के लिए अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव, मयूर मित्तल, मोहित जैन, सचिन मांगा, शम्मी सपरा, शावस्त जुनेजा, डॉ शुभम जैन और डॉ स्वाति जैन को चुना गया है।

 वही परिवर्तन परिवार  का गठन कर दिया है। अध्ययन स्कूल के संजय गुप्ता , दास माेटर के राहुल दास ने एलेक्जेंडर क्बल में बैठक की। पैनल के प्रत्याशियों की  घाेषणा शीघ्र की जाएगी। 

वर्तमान उपाध्यक्ष विपिन अग्रवाल और सचिव अमित संगल ने पिछले 6 वर्षों की उपलब्धियां सदस्यों के सामने रखीं। उनके कार्यकाल में क्लब की आर्थिक स्थिति में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। जहां पहले क्लब के खाते में मात्र 91 हजार रुपए थे, वहीं अब यह राशि बढ़कर 8 करोड़ रुपए से अधिक हो गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts