जल संरक्षण जागरूकता के पानी पंचायत का आयोजन 

 मेरठ। वूमेन पावर जल शक्ति प्रोजेक्ट बेटियाँ फाउंडेशन बबीता कटारिया के निर्देशन में  चलाया जा रहे अभियान के अंतर्गत  सोमवार को  मऊखास गांव में पानी को बचाने के लिये पानी पंचायत का आयोजन किया गया। 

रें पंचायत पर, जल बचाने की मुहिम  कमलेश द्वारा   पानी की एक-एक बूंद कीमती है हमें इसे बचाना है अगर हम आज सब जागरूक नहीं हुए तो आने वाला कल, हमारी पीढ़ी को पानी नहीं मिलेगा इसलिए जरूरत है।  आज ही हम सब जागरूक हो जाए और पानी की एक-एक कीमती बूंद को बचाएं l हम सब एकदूसरे को पानी व्यर्थ खर्च करने को रोके, जरूरत पर ही पानी का ईस्तेमाल करे l कमलेश  ने छोटी छोटी पानी से संबंधित बातों का जिक्र किया जैसे गाय भैंसों गोबर में इस्तेमाल पानी को कैसे बचाएं ।  इस दौरान उन्होंने पानी पंचायत में भाग लेने वाली महिलाओं से आग्रह किया व गांव में घर -घर व स्कूल में जाकर पानी को बचाने के लिए जागरूकता अभियान चलाए। इस मौके पर  दया, मालती,  सुलेखा, परवीन आदि इस मुहिम में मौजूद रही ।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts