एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब चुनाव:2 पैनल में मुकाबला
कल से से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी
मेरठ। एलेक्जेंडर एथलेटिक क्लब में चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। चुनाव में दो पैनल मैदान में हैं। पहला पैनल जेपी अग्रवाल, संजय कुमार और राहुल दास का है। दूसरा पैनल शुभंद्र मित्तल, अंकुर जग्गी और अजय अग्रवाल का है।
जेपी अग्रवाल पैनल की एक्जीक्यूटिव कमेटी में अनुपम गुप्ता, अंशुल अग्रवाल, कमल अग्रवाल, करन, अरविंद जैन समेत 12 सदस्य शामिल हैं। शुभंद्र मित्तल पैनल में अमित चांदना, दीप्ति अग्रवाल, कमल भार्गव सहित 10 सदस्य कार्यकारिणी में शामिल हैं।
चुनाव अधिकारी सपना सोदाई और एसपी देशवाल ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की है। मतदाता सूची का प्रकाशन 1 सितंबर को होगा। आपत्तियां 2 सितंबर को ली जाएंगी। उसी दिन अंतिम सूची का प्रकाशन भी होगा। नामांकन 4 सितंबर को होंगे। नाम वापसी के बाद 5 सितंबर को अंतिम सूची जारी की जाएगी। 14 सितंबर को मतदान होगा और उसी दिन परिणाम घोषित किए जाएंगे।दोनों पैनल के सदस्य वोटरों से संपर्क कर रहे हैं। वे सदस्यों को अपनी योजनाओं और भविष्य में मिलने वाले लाभों की जानकारी दे रहे हैं।
No comments:
Post a Comment