स्कूल बस में लगी आग:ड्राइवर-हेल्पर की सूझबूझ से 17 बच्चे सुरक्षित बाहर निकाले

 मेरठ। थाना परतापुर क्षेत्र में बुधवार को सेंट पेट्रिक एकेडमी की स्कूल बस में अचानक आग लग गई। घटना के समय बस में 17 बच्चे सवार थे। बस से धुआं निकलने और धमाका होने के बाद चालक कडेक्टर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सभी बच्चों को बाहर निकाला। मोैके पर पहुंची दमकली की गाडियों ने बस में लगी आग को बूझाया। 



 घटना उस समय हुई जब बस चालक और कंडक्टर छुट्टी के बाद बच्चों को घर छोड़ने जा रहे थे। बीच रास्ते में तेज धमाकें के साथ बस में आग लग गयी। बस में सवार 17 अचानक लगी से घबरा गये। इस दौरान चालक  वीर सिंह और कंडक्टर देवेंद्र ने तत्परता दिखाते हुए सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पा लिया गया।बस में सवार बच्चों में हार्दिक, आराध्या, त्रिप्ता, विद्युन, मानव, ऋत्विक, समायरा, सुहानी, अमन अरोड़ा, प्रियांश, अराव, तृषा, कविश, अरिन, तनिषा, कबीर, ध्रुव शर्मा और संस्कार रत्नाया शामिल थे। घटना के बाद बच्चों और उनके परिजनों में दहशत का माहौल है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मामले की जांच कर रहे हैं।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts