25 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने छाेड़ी परीक्षा
अभ्यर्थियों का कलावा कटवाया त्रिस्तरीय चेकिंग के बाद अंदर दिया गया प्रवेश
बाढ़ के कारण अन्य जिलों के परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
सीसीटीवी से परीक्षा केन्द्रो की निगरानी की गयी
मेरठ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग यानि UPSSSC की प्रारंभिक अर्हता परीक्षा पहली पाली की परीक्षा कड़ी सुरक्षा में सम्पन्न हो गयी। जिले में 66 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गयी । त्रिस्तीय स्तर पर परीक्षाओं की चैकिंग की गयी। इस दौरान परीक्षा केन्द्र के सौ मीटर दायरे में फोटो स्टेट की दुकानें बंद रही। इस दौरान परीक्षा से जुडें अधिकारियों ने बनाए केन्द्रों का निरीक्षण किया। दोनो पालियों मे ंआयोजित पहले दिन 25 प्रतिशत अभ्यथियों ने परीक्षा छोड़ दी ।
पहली पाली सुबह 10 से 12 बजे शुरू हुई। सुबह साढे आठ बजे से साढे नो बजे तक परीक्षाथियों को परीक्षा केन्द्र के अंदर एंट्री तीन लेयर चेकिंग के बाद दी गयी। सुबह आठ बजे से ही परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा देने वालों की भीड़ लग गयी।किसी तरह भीड़ न लग पाए ट्रैफिक विभाग की ओर से कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गये । कृष्णा पब्लिक स्कूल में PET की परीक्षा के लिए बनाए गए केंद्र पर तीन भागों में चेकिंग की टीम को बांटकर अभ्यर्थियों का प्रवेश कराया जा रहा है।प्रबंधन ने बताया है कि सभी कक्षाओं में सीसीटीवी की सुविधा है। परीक्षा केन्द्रो पर लगातार स्टेटिक मजिस्ट्रेटों द्वारा निगरानी की जा रही है। इस दौरान मुन्ना भाई को दबोचने के लिए एटीएफ व लोकल खुफिया विभाग सक्रिय रहा। कुछ सैंटर पर जैमर तक लगाए गये। दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से आरंभ होकर 5 बजे समाप्त हुई। परीक्षा छूटने के बाद शहर में जाम की स्थिति बन गयी।
वही डीएम डा. वी के सिंह व एसएसपी विपिन ताड़ा ने सनातन धर्म, सैंट जोसेफ, एनएएस डिग्री काॅलेज, आरजी डिग्री कॉलेज, आदि केन्द्रों क निरीक्षण किया। इस दौरान दोनो अधिकारियों ने बायोमैट्रिक व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरें , सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया।
बता दें परीक्षा में 95040पंजीकृत है। इसमे से 47520 पहले दिन पंजीकृत है। शनिवार को आयोजित होने वाली परीक्षा की दोनो पालियों में प्रत्येक में 23760 परीक्षाथी शामिल होने थे। लेकिन अन्य जिला व राज्यों में आयी बाढ़ के कारण परीक्षा देने वालों की संख्या कम रही।
पहली पाली में परीक्षा देकर निकले कई अभ्यर्थियों में पेपर को आसान बताया। कई ने कहा कि उनके घर से परीक्षा केंद्र की दूरी बहुत थी। इससे पहुंचने में परेशानी हुई।प्रारंभिक अर्हता परीक्षा में शनिवार को पीलीभीत और प्रयाजराज तक के अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। परीक्षार्थियों ने पेपर को सामान्य स्तर का ही बताया और सिलेबस के अनुरूप प्रश्न पूछे गए। इसमें हिंदी, अंग्रेजी, गणित, रीजनिंग और सामान्य ज्ञान में ताजा घटनाक्रमों से जुड़े प्रश्नों को शामिल किया गया।
ये हैं पेपर में पूछे गए कुछ सवाल
'देखनी' किस भारतीय राज्य का पारंपरिक नृत्य है
एशियाई खेल कितने वर्षों बाद आयोजित होते हैं
भारत का संविधान 1928 में पहली बार किसने तैयार किया था
भारत के विभाजन को ब्रिटिश सरकार द्वारा स्वीकार किए जाने की घोषणा किसने की थी
चंद्रयान-3 किस वर्ष प्रक्षेपित किया गया था
शिकागो में धर्म संसद किस वर्ष आयोजित किया गया था
भगवान बुद्ध ने किस उम्र में अंतिम मुक्ति प्राप्त की
अनुशीलन समिति का मुख्यालय कहां है
नई दिल्ली में आयोजित इंडिया ओपन बैडमिंटन 2025 में पुरुष एकल का खिताब किसने जीता था
लंदन में ईस्ट इंडियन एसोसिएशन की स्थापना किसने की थी
एसिड को किस पदार्थ से बने बर्तनों में संग्रहीत किया जाता है
बंगाल ब्रिटिश इंडिया सोसायटी की स्थापना कब हुई थी
फ्यूचर मिनरल फोरम 2025 कहां आयोजित किया गया था
हड़प्पा सभ्यता किस युद्ध से संबंधित है
लीबिया की राजधानी क्या है
हवा में कौन सी अम्लीय गैस वर्षा के पानी में घुलकर कार्बनिक एसिड बनाती है
जैविक विविधता (संशोधन) अधिनियम 2023 कब लागू हुआ आदि प्रश्न पूछे गए।
नोडल अधिकारी एडीएम सिटी ब्रजेश कुमार ने बताया पहले दिन अन्य जिलों में बाढ़ के कारण 25 प्रतिशत अभ्यथिर्यों ने परीक्षा छोड़ दी।
No comments:
Post a Comment