अंडर 12-16 के फाइनल में पहुंची जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड
-- गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही है विपिन सिरोही मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट
मेरठ। गुरु तेग बहादुर क्रिकेट एकेडमी में चल रही विपिन सिरोही मेमोरिलय क्रिकेट प्रतियोगिता में रविवार को अंडर 12-16 वर्ग में सेमीफाइनल मैच खेला गया। जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी येलो और जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड के बीच हुए मैच में रेड की टीम ने मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई।
जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी येलो ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 17.3 ओवर में 10 विकेट खोकर 149 रन बनाए। इसमें मार्विश ने 41, समीर ने 39, रिहान ने 37 रन की पारी खेली। गेंदबाजी में कुणाल ने 4 ओवर में 8 रन देकर 5 विकेट लिए। कुश और अनमोल ने दो विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीटीबी स्कूल क्रिकेट एकेडमी रेड की टीम ने 16 ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य को प्राप्त किया और फाइनल में जगह बनाई। टीम की ओर से अजहर ने 44, अहमद ने 34 रन बनाए। गेंदबाजी में मार्विश ने दो विकेट लिए। आयोजन सचिव व क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया कि आज 12 से 16 वर्ग की श्रेणी में फाइनल मुकाबला दो बजे से खेला जाएगा।
No comments:
Post a Comment