सीएम योगी की सुरक्षा होगी अभेद ,परिदां पर पर न मार सके ,एजेंसियां अलर्ट

थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया,वरिष्ठ अधिकारी खुद संभालेंगे व्यवस्था

सीएम  योगी आदित्यनाथ जाएंगे जीरो ट्रैफिक के रहेंगे इंतजाम

मेरठ। आज यानी सोमवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मेरठ आगमन को देखते हुए पुलिस अधिकारियों ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद की है। थ्री लेयर सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है, जिसकी कमान वरिष्ठ अधिकारी खुद संभालेंगे। तमाम एजेंसियों ने एक दिन पहले ही डेरा डालते हुए मजबूत सुरक्षा घेरा तैयार कर लिया। देर रात एडीजी भानु भास्कर ने डीआईजी कलानिधि नैथानी और एसएसपी डा. विपिन ताडा के साथ सुरक्षा व्यवस्था के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की।

एडीजी की ओर से पुलिस लाइन के बहुउद्देशीय सभागार में सुरक्षा बलों की बैठक बुलाई गई थी, जहां उन्होंने सुरक्षा के हर बिंदु पर चर्चा की। उन्होंने पुलिस बल से अलर्ट रहकर काम करने के लिए कहा। इसके बाद मोहिउद्दीनपुर, पुलिस लाइन, सर्किट हाऊस और ऊर्जा भवन में तैनात किए गए पुलिस बल को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया की हर हरकत पर भी नजर रखी जाए। उन्होंने हाल ही की कुछ घटनाओं का जिक्र करते हुए उन लोगों पर बारीकी से नजर बनाए रखने के लिए कहा जो विपक्ष में रहकर ऐसे मामलों को मुद्दा बनाने का काम करते हैं। डीआईजी कलानिधि नैथानी व एसएसपी डा. विपिन ताडा ने कहा कि विभिन्न संगठनों से बात की गई है। कहीं से भी किसी भी तरह की प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है। इसके बाद भी अधिवक्ता, विभिन्न राजनीतिक दल व सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी पहले ही बात की जा रही है।

भारी पुलिस बल किया गया तैनात

अफसरों की मानें तो 6 कंपनी पीएसी, दो कंपनी आरएएफ, एक हजार कांस्टेबल, सात एडिशनल एसपी, 16 डिप्टी एसपी, 125 इंस्पेक्टर, 400 सब इंस्पेक्टर के अलावा 200 यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इनके अलावा होमगार्ड, महिला पुलिस बल को भी जरूरत के अनुरूप लगाया गया है।

नहीं रहेगा कोई रूट डायवर्जन

एसपी ट्रैफिक राघवेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि क्योंकि सीएम का आगमन हेलीकाप्टर के जरिए हैं, इसलिए रूट डायवर्जन जैसा कोई प्लान नहीं बनाया गया है। सहारनपुर से मोहिउद्दीनपुर हेलीपैड पर सीएम उतरेंगे। वहां का कार्यक्रम संपन्न कराकर उसी हेलीकाप्टर से पुलिस लाइन आएंगे। यहां से कार द्वारा पहले सर्किट हाऊस और फिर सर्किट हाऊस से ऊर्जा भवन जाएंगे। जिस वक्त सीएम का काफिला सर्किट हाऊस से ऊर्जा भवन निकलेगा, उस वक्त 10 मिनट के लिए जीरो ट्रैफिक की व्यवस्था बनेगी।

एसपीजी के हवाले हुआ सर्किट हाऊस

सीएम मेरठ दौरे के दौरान सर्किट हाऊस में रात्रि विश्राम करेंगे। इसको देखते हुए सर्किट हाऊस की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। एसपीजी ने एक दिन पहले ही शाम को वहां डेरा डाल दिया। इसके बाद बिना आईडी के किसी को सर्किट हाऊस में प्रवेश नहीं दिया गया। पांच एएसपी और दो इंस्पेक्टर 50 पुलिसकर्मियों के साथ सर्किट हाऊस की व्यवस्था संभालेंगे।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts