यूपी ने 3- 0 एमपी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया
फाइनल में मुकाबला 5 अगस्त कोदूसरे सेमीफाइनलबिहार बनाम असम के विजेता से
मेरठ। मध्य प्रदेश के बालाघाट में चल रही जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप 2025 फॉर बी सी रॉय ट्रॉफी में यूपी की टीम सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश को 3-0 से हराकर की प्रबल दावेदारी पेश कीहै। उत्तर प्रदेश के शानदार स्ट्राइकर पंकज ने 1 गोल सलमान ने किया 1 गोल और 55 मिनट में बोहन जोशी ने 1 गोल किया । मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों के होम ग्राउड होने के बाद भी यूपी के खिलाड़ियों ने मध्य प्रदेश की सुरक्षा पंक्ति को भेंदते हुए तीन शानदार गोल कर फाइनल का रास्ता साफ किया। अब मंगलवार यानी 5 अगस्त को यूपी का फाइनल में मुकाबला बिहार व असम के विजेता से होगा। वही उत्तर प्रदेश जूनियर बॉयज फुटबॉल टीम के इस सामूहिक प्रयास और जीत के लिए उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ ने फोन द्वारा पूरी टीम एवं प्रशिक्षक,, को इस शानदार की जीत की बधाई दी और इस प्रतियोगिता के फाइनल मैच मे में शानदार प्रदर्शन जारी रखने की कामना की।
No comments:
Post a Comment