पाठशालाएं v/s मधुशालाएं पर घमासान
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं का जोरदार प्रदर्शन
मेरठ। योगी सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश के हजारों प्राइमरी एवं जूनियर विद्यालयों को बंद करने अथवा मर्ज करने के खिलाफ आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुधवार को जोरदार प्रदर्शन किया।
गरीबों के बच्चों को शिक्षा से वंचित करने का आरोप लगाते हुए आप कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार की शिक्षा नीति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। पार्टी कार्यकर्ता जिलाध्यक्ष अंकुश चौधरी के नेतृत्व में कमिश्नरी पार्क से जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस की शक्ल में गए। प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल के नाम ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा। प्रदर्शनकारियों ने उक्त शासनादेश वापस लेने की मांग की।
आप नेताओं के अनुसार योगी सरकार का स्कूलों को बंद करने अथवा मर्ज करने का आदेश गरीब, दलित, और वंचित बच्चों के भविष्य पर सीधा हमला है तथा शिक्षा के अधिकार अधिनियम का घोर उल्लंघन है। प्रदर्शनकारियों के अनुसार पहले ही 26,000 स्कूल बंद हो चुके हैं, और अब 27,000 स्कूल और बंद होने से 1,35,000 सहायक शिक्षकों, 27,000 प्रधानाध्यापकों, शिक्षामित्रों और रसोइयों की नौकरियां खत्म हो जाएंगी। प्रदर्शन करने वालों में महानगर अध्यक्ष अंकित गिरी, जिला उपाध्यक्ष हबीब अंसारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष फुरकान त्यागी, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष हेम कुमार, इस्माइल त्यागी, मनोज शर्मा, वैभव मलिक, यासीन मलिक, जीएस राजवंशी, देव अग्रवाल, हर्ष वशिष्ठ, फलक चौहान, रियाजुद्दीन, रंजन तिवारी, शिवकुमार, सचिन वाल्मीकि, अशफाक अंसारी, युनुस अंसारी, तरीकत पवार, इंतजार अली, गुरमिंदर सिंह, फारूक किदवई,भारत लाल यादव, मुन्नी देवी, मंजू यादव, दीपा, सलीम मंसूरी, युसूफ पहलवान, देव अग्रवाल, हर्ष वशिष्ठ, भूप सिंह, नदीम और अलाउद्दीन शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment