महानगर के बाद कांग्रेस की जिला कमेटी भी घोषित 

 डॉ कर्मेंद्र सिंह कोषाध्यक्ष, सैय्यद  आमिर रजा को मीडिया प्रभारी की जिम्मेदारी 

 मेरठ। महानगर कांग्रेस कमेटी की घोषणा के अगले दिन बुधवार को पार्टी की जिला कमेटी भी घोषित कर दी गई। कमेटी में कुल 77 लोगों को स्थान दिया गया है।

 डॉ कर्मेंद्र सिंह को कोषाध्यक्ष और सैय्यद आमिर रजा को मीडिया प्रभारी बनाया गया है। खास बात यह कि अब मेरठ कांग्रेस के दो मीडिया प्रभारी हो गए हैं।महानगर कमेटी में हरिकिशन अंबेडकर तो जिला कमेटी में  आमिर रजा यह जिम्मेदारी निभाएंगे। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के  अध्यक्ष अजय राय द्वारा जारी की गई सूची में सोशल मीडिया प्रभारी अर्चित गुप्ता को बनाया गया है। इसके अलावा कुल 13 उपाध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि 18 महासचिव एवं 43 सचिवों की नियुक्त की गई है। जिला अध्यक्ष गौरव भाटी ने बताया कि कार्यकारिणी में 20 प्रतिशत  महिलाएं शामिल की गई हैं। उधर  60 प्रतिशत दलित, अल्पसंख्यक और अति पिछड़ा वर्ग के कार्यकर्ताओं को कमेटी में जगह दी गई है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts