चोर समझकर फेरी लगाने वाले युवक की लाठी डंडों से पीटपीट कर हत्या
उपचार के दौरान मौत, किन्नरों ने थाने के सामने कपड़े उतार कर किया हंगामा
मेरठ। थाना लिसाड़ी गेट क्षेत्र के शौकीन गार्डन में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर दी गई है। युवक फेरी लगाकर कपड़े बेचने वाला था। लेकिन लोगों ने उसे ड्रोन उड़ाने वाला और बच्चा चोर समझकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। वहीं इस पूरी घटना के बाद किन्नरों ने जमकर विरोध किया। किन्नरों ने लिसाड़ी गेट थाने के सामने कपड़े उतारकर प्रदर्शन किया है।
लोगों ने युवक की चोर समझकर बेरहमी से पिटाई कर दी गई। रविवार सुबह करीब पांच बजे कॉलोनी के लोगों ने दो युवकों पर रात में ड्रोन उड़ाने और बच्चों के अपहरण का प्रयास करने का आरोप लगाया। इस दौरान एक युवक तो भागने में सफल रहा। लेकिन दूसरे युवक को कॉलोनी वासियों ने पकड़ लिया। सैकड़ों लोगों ने उसे लाठी-डंडों और ईंटों से बुरी तरह पीटा। युवक मरणासन्न अवस्था में पहुंच गया।जानकारी मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन वह भी युवक को नहीं बचा पाई। आरोपी पुलिस के सामने भी युवक को पीटते रहे। बाद में थाना पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती करवाया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। अभी तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।
घटना के बाद शौकीन गार्डन कॉलोनी के लोग थाने पहुंच गए। उन्होंने पुलिस पर युवक को छोड़ने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। इस दौरान किन्नरों ने भी जमकर हंगामा किया। उन्होंने अपने कपड़े उतार दिए और सड़क पर लेट गए।जानकारी मिलने पर अधिकारियों ने दो थानों की पुलिस को मौके पर भेजा। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करके प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया। थाना पुलिस का कहना है कि किन्नरों के विवाद में युवक की हत्या की गई है। मामले की जांच जारी है।
No comments:
Post a Comment