कपडे़  बेचने जा रहे युवक की  दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

कपड़े की दुकान लगाने निकला था

मेरठ। थाना  परीक्षितगढ़  क्षेत्र के अनुज सिंहपुर गांव के रास्ते में बाइक पर सवार होकर दूसरे गांव कपड़ा बेचने जा रहे युवक की दिनदहाड‍़े बाइक सवारों ने ताबड़तोड़ गोली मारकर हत्या कर दी गयी। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार मौके से फरार हो गये। सूचना पर पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। घरवालों ने जाम लगाकर हंगामा कर दिया।पुलिस ने किसी तरह उनको समझाया। भरोसा दिया कि हर हाल में आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा। आसपास के CCTV खंगाले जा रहे हैं।



रहदरा गांव निवासी अनुज प्रजापति(24) पुत्र सतवीर कपड़े की फेरी लगाता था। परिवार पत्नी कोमल और 4 महीने की बेटी है। अनुज की 4 साल पहले शादी हुई थी। रोजाना की तरह अनुज सुबह 10 बजे बाइक पर घर से निकला था। दूसरे गांव में कपड़े बेचने जा रहा था। जैसे ही अनुज सिंहपुर गांव के रास्ते में था।पीछे से बुलेट सवार कुछ अज्ञात लोगों ने उस पर फायर कर दिया। बदमाशों ने अनुज को पीछे से गोली मारी। एक गोली उसकी कमर और सीने में चीरते हुए निकली। दूसरी गोली माथे से ऊपर सिर में लगी है। गोली लगते ही अनुज जमीन पर गिर पड़ा। अनुज के गिरते ही बुलेट बाइक सवार बदमाश हवा में तंमचा लहराते हुए फरार हो गये। परिजनों ने मौके पर शव रखकर जाम लगा दिया। पत्नी कोमल का कहना है कि परिवार बहुत गरीब है। घर की स्थिति बेहद खराब है। खाने को रोटी भी नहीं ऐसे में कमाने वाला अकेला अनुज था वो भी चला गया। परिवार को मदद की जाए। मौके पर थाना पुलिस के अतिरिक्त फाेरसिंग टीम को बुलाया गया। हंगामे के बाद एसडीएम मवाना संतोष कुमार पहुंचे। ग्राम पंचायत में पत्नी को संविदा पर नौकरी का आश्वासन दिया है। पूर्व चेयरमैन और गांव के अन्य लोगों ने मिलकर 1 लाख रुपए का चंदा करके आर्थिक मदद की है। साथ ही सीएम राहत कोष से सहायता दिलाना का आश्वासन दिया।



ग्रामीण बोले-हम फायरिंग की आवाज सुनकर आए

जहां अनुज को गोली मारी गई वहां आसपास के खेतों में महिलाएं धान रोपाई कर रही थीं। जब महिलाओं ने फायरिंग की आवाज सुनी तो शोर मचा दिया। इसके बाद लोग वहां जमा हो गए। ग्रामीणों ने पुलिस को फोन कर सूचना थी।

पुलिस ने अनुज की फेरी वाली बाइक भी बरामद की है। जिस पर कपड़ों का पूरा गठ्‌ठर रखा था। बाइक पर स्पीकर भी लगा था। इसी बाइक पर अनाउंसमेंट करते हुए अनुज कपड़े बेचता था।पुलिस के मुताबिक, जिस तरह अनुज की कमर और सिर पर गोली लगी मिली है। क्राइम सीन को देखकर लग रहा है कि बुलेट सवार हमलावरों ने पहले उसे आवाज देकर रोका फिर गोली मारी है।इससे अनुज बाइक सहित ही नीचे गिर गया। उसकी मौत हो गई। लग रहा है कि हत्या रंजिशन या प्रेमप्रसंग में की गई है। ग्रामीणों ने बताया कि मई में किसी बात को लेकर अनुज का चचेरे भाइयों के साथ झगड़ा हुआ था।

 बोले अधिकारी 

एसपी  क्राइम अवनीश कुमार ने बताया गोली चलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हैं। आसपास के सीसीटीवी भी चेक किए जा रहे हैं। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा कर कार्रवाई की जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts