डीआईजी ने कंकरखेडा थाने का औचक किया निरीक्षण
पल्लवपुरम तिराहे पर कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण
मेरठ। डीआईजी मेरठ रेंट ने शनिवार को कलानिधि नैथानी थाना कंकरखेडा पर थाना समाधान दिवस में प्रतिभाग किया गया। आगन्तुकों की समस्याओ को सुना एवं लेखपालों से संवाद किया तथा पुलिस राजस्व समन्वय के बारे में विस्तृत चर्चा की गई ।
इसके साथ ही थाने का भ्रमण करते हुए आकस्मिक निरीक्षण किया गया तथा थाने को और अधिक आगंतुक सुलभ बनाने के निर्देश दिए गए। कावड़ यात्रा के लिए उपलब्ध कराई गई सामग्री जैसे कि टॉर्च, रेनकोट, स्टेशनरी का सामान आदि का निरीक्षण भी किया गया एवं सभी तैयारियां समय से पूर्ण करने के लिए आदेशित किया गया।
इसके पश्चात्र थाना पल्लवपुरम की मोदीपुरम तिराहा चौकी पहुंचकर वहां स्थापित किये जा रहे कंट्रोल रूम कैमरा आदि का मुआयना किया गया एवं ट्रैफिक व्यवस्था और बेहतर करने के लिए निर्देशित किया गया साथ ही खोया पाया केंद्र भी शीघ्र क्रियान्वित करने के आदेश दिए गए है। इस दौरान एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment