डंपर की टक्कर से 65 वर्षीय बुजुर्ग की मौत
भाग रहे चालक केा पुलिस ने दबोचा
मेरठ। थाना सरधना थाना क्षेत्र में दौराला मार्ग पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। गांव मछरी के सामने एक डंपर ने बाइक सवार बुजुर्ग को टक्कर मार दी। हादसे में बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई।हादसे के बाद डंपर चालक भागने लगा। लेकिन मृतक के पोतों ने उसे पकड़ लिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। डंपर और चालक को हिरासत में लेकर थाने ले जाया गया।
अलीपुर निवासी रणजीत सिंह ढाका शनिवार को अपने दो पोतों के साथ बाइक से पीछे चल रहे थे। दोनो पोते सेना में भर्ती की तैयारी कर रहे थे। पीछे से आए डंपर ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि रणजीत का सर डंपर के पहिए के नीचे आ गया। चालक ने मौके से भागने की कोशिश की। उसने डंपर को आगे बढ़ा दिया, जिससे बाइक काफी दूर तक घिसटती चली गई। जैसे ही पौतो आवाज सुनी तो वह भाग कर पीछे और दौडे तब तक काफी देर हो चुकी थी । उनके दादा की मौत हो चुकी थी। पौतो ने हादसे की जानकारी अपने परिजनों व पुलिस को दी। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची। इसी बीच भाग रहे डंपर के चालक को पकड़ लिया। किसी तरह रणजीत ढाका के शव को डंपर के नीचे बाहर निकाला गया। दौराला पुलिस चौकी प्रभारी अतुल ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
No comments:
Post a Comment