सीबीएसई कलस्टर अंडर-19 बैडमिंटन प्रतियोगिता का आगाज 

 पहले दिन हुए राेमाचंकारी मुकाबले , एक दूसरे को हराने के लिख खिलाड़ियों ने बहाया पसीना 

मेरठ। गढ़ रोड़ स्थित राधा गोविंद पब्लिक स्कूल में बालक वर्ग में सीबीबएसई कलस्टर अंडर -19 बैडमिंटन प्रतियोगता का शानदार आगाज हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड के परीक्षा नियंत्रक डॉ संयम भारद्वाज के द्वारा किया गया। देर रात तक खेले गये मैचो में खिलाड़ियों में एक दूसरे को हराने की ललक दिखाई  दी। 

 प्रतियोगिता में करीब 350 सीबीएसई स्कूलों के खिलाड़ी शिरकत कर रहे है। कार्यक्रम का विधिवत आरंभ मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा समूह गीत प्रस्तुत कर गण मान्य अतिथियों का वंदन किया गया। एक सुंदर नृत्य नाटिका द्वारा बैडमिंटन प्लेयर सानिया नेहवाल के जीवन वृत को दर्शाया गया। प्रधानाचार्य  संगीता कश्यप ने मुख्य अतिथि,परीक्षा नियंत्रक ,'केंद्रीय माध्यमिक  विद्यालय शिक्षा बोर्ड' डॉक्टर संयम भारद्वाज के जीवन एवं उपलब्धियों पर प्रकाश डाला।

 डॉक्टर संयम भारद्वाज ने उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए सीबीएसई की नीतियों से उन्हें अवगत कराते हुए समझाया कि किस प्रकार सीबीएसई में सभी विषयों में दक्षता के साथ-साथ खेलों को भी प्राथमिकता दी जा रही है और प्रत्येक छात्र के चहुंमुखी विकास पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने खेल तथा अनुशासन को समझाते हुए विद्यार्थियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने और भारत को विश्व पटल पर  उपलब्धि दिलाने में सहायक बनने के लिए प्रेरणा दी। उन्होंने परीक्षा- नीतियों पर चर्चा करते हुए कहा कि जिन विद्यार्थियों की बोर्ड परीक्षाएं खेलों के कारण  बाधित हो जाती है। उन्हें बोर्ड द्वारा पुनः अवसर प्रदान किया जाता है । विद्यालय की उपाध्यक्ष अनुभा त्यागी ने मुख्य अतिथि तथा अन्य सभी अतिथियों को अपना बहुमूल्य समय देने के लिए धन्यवाद दिया । इस मौके पर मेरठ सहोदय के संरक्षक प्रेम मेहता, मेरठ सहोदय के अध्यक्ष राहुल केसरवानी ,केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय शिक्षा बोर्ड की ओर से मेरठ के नगर संयोजक सुधांशु शेखर, प्रधानाचार्य के एल इंटरनेशनल स्कूल, नगर संयोजक सपना आहूजा प्रधानाचार्य एमपीएस स्कूल,  सहनगर संयोजक गोपाल दीक्षित, प्रधानाचार्य बीडीएस इंटरनेशनल स्कूल ,विनीत त्यागी प्रधानाचार्य डीएवी पब्लिक स्कूल हापुड़ ,वाग्मिता त्यागी प्रधानाचार्य गार्गी गर्ल्स स्कूल आदि सम्मिलित हुए।पहले दिन 480 टीमों के बीच मुकाबला हुआ जिसमें से 240 टीमें अगले राउंड में पहुंचेंगी।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts