धर्म की नहीं देश की बड़ी समस्या मानते हैं जनसंख्या को तलवार दंपत्ति

मेरठ।  जनसंख्या नियंत्रण के लिए लंबे समय से आंदोलरत तलवार दपंत्ति ने शुक्रवार को दिल्ली में जनसंख्या नियंत्रण के लिए सड़कों पर विशेष अभियान चलाया। 

दिनेश तलवार ने कहा  32 वर्षों से जनसंख्या नियंत्रण के लिए एक आवाज उठाई है ।सरकार आज जनसंख्या नियंत्रण के लिए कुछ प्रयास नहीं कर रही है परंतु हम सभी  मिलकर कदम को उठा रहे हैं और हम यही उम्मीद करते हैं की सरकारें जागेंगी और जनसंख्या नियंत्रण कानून के लिए कुछ प्रयास भविष्य मे अवश्य करेंगे । 

दिशा तलवार ने कहा कि पिछले 32 वर्षों से हम पति और पत्नी विभिन्न शहरों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर अभियान चला रहे हैं और हजारों पत्र  प्रधानमंत्री जी के कार्यालय को भेज चुके हैं फिर भी हम हिम्मत नहीं हारे हैं, और बस अफसोस होता है कि अभी तक किसी भी प्रधानमंत्री ने हमें मिलने का मौका नहीं दिया था कि हम अपनी बात उनको बता सके की जनसंख्या नियंत्रण कानून क्यों जरूरी है क्योंकि आज हम 150 के करोड़ के लगभग होने जा रहे हैं और सरकारी तंत्र खामोश है हमारे देश की जनता खामोश है कोई आवाज इसके लिए नहीं उठा रहा है जबकि सबको पता है कि इस देश की सबसे बड़ी गंभीर समस्या जो हो रही है वह है जनसंख्या, हर कोई बिजली, पानी , शुद्ध हवा के लिए परेशान है परंतु कोई यह नहीं कहता की जनसंख्या नियंत्रण की वजह से इन सभी समस्याओं उत्तपन हो रही है।'दो बच्चों का कानून' हमारी मांग है हमारा यह अभियान जाति धर्म से ऊपर उठकर राष्ट्रीय हित में है संसाधन सीमित है और देश की जनसंख्या निरंतर बढ़ती जा रही है बढ़ती जनसंख्या उन पर बड़ा दबाव बना रही है स्थिति कभी भी विस्फोटक ?


No comments:

Post a Comment

Popular Posts