मेडिकल में मरीज की मौत पर दो चिकित्सक संस्पेड
मौत के बाद परिजनों के बाद किए गये हंगामे के बाद हरकत में आए अधिकारी
मेरठ। मेडिकल कॉलेज में हादस के बाद उपचार कराने के लिए आए मरीज की उपचार के दौरान मौत के मामले में सोशल मीडिया पर वीडियाे वायरल होने के बाद मेडिकल कालेज के प्रचार्या डा आरसी गुप्ता ने दो चिकित्सकों को तत्काल प्रभाव से संस्पेड कर दिया है।
दरअसल हसनपुर निवासी का पुत्र सुनील रात सुनील बाइक से खाना खाने सिसौली गांव में स्थित होटल गया था। रात में करीब 12 बजे सुनील गाड़ी खड़ी करके सड़क पार कर रहा था। तभी अज्ञात वाहन ने उसे पीछे से टक्कर मार दी।इसमें सुनील गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोग उसे मेडिकल कॉलेज लेकर आए। यहां उसे रात 12.30 बजे भर्ती कराया गया। सुबह उसकी मौत हो गई। इसके बाद बॉडी को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
परिजनों का आरोप था यहां मेडिकल स्टाफ सो रहा था। उसे जगाने की कोशिश की, तो बहस करने लगा।डॉक्टर अपने केबिन में सो रहे थे। बड़ी मुश्किल से जगकर मरीज को देखा, लेकिन ठीक से ट्रीटमेंट नहीं किया। हाथ-पैर की पट्टी तक नहीं बदली। मरीज बेड पर ही पड़ा रहा। फिर से स्टाफ के लोग सोने चले गए।मरीज अस्पताल के बेड पर तड़पता रहा। इसी दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद घरवालों ने मेडिकल कॉलेज में जमकर हंगामा किया। बोले- ये कैसी व्यवस्था, मरीज को देखा नहीं जाता।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एससी गुप्ता ने बताया रात में इमरजेंसी में ड्यूटी पर ऑर्थोपेडिक्स विभाग से डॉ. अनिकेत और डॉ. भूपेश राय थे। दोनों ही डॉक्टरों को इलाज में लापरवाही बरतने पर सस्पेंड कर दिया गया है।
सीएमओ डॉ. अशोक कटारिया ने बताया मेडिकल अस्पताल में जिस मरीज की मौत हुई है, उसके लिए मेडिकल प्रबंधन ने एक अंतरिम जांच कमेटी बना दी है। जांच में जो भी मामला सामने आएगा। उस आधार पर कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, दोनों को सस्पेंड कर दिया गया है।
No comments:
Post a Comment