ट्रक से लाखों के टायर व हजारों की नकदी लूटी
आधा दर्जन बदमाशों ने हाईवे पर दिया घटना को अंजाम
मेरठ । थाना दौराला क्षेत्र के वलीदपुर स्थित एक ढाबे पर सो रहे ट्रक चालक उत्तराखंड के चंपावत निवासी रामकिशन को तीन बदमाशों ने हथियारों के बल पर बंधक बना लिया और ट्रक समेत सरधना रोड स्थित एक जंगल में ले गए। जहां, पहले से ही मौजूद तीन बदमाशों ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक के आठ टायर खोल लिए। बदमाश चालक से टायरों सहित तीन हजार रुपये भी लूटकर टाटा पिकअप से भाग निकले। सोमवार को बंधनमुक्त होकर चालक ने पुलिस को जानकारी दी।
गौतमबुद्धनगर की दादरी निवासी अनुराग आकाश ट्रांसपोर्ट कंपनी के नाम से ट्रांसपोर्ट चलाते है। रविवार को उनके चार ट्रक सामान लेकर उत्तराखंड के लक्सर गए थे। देर रात वापस लौटते समय तीन ट्रक दादरी के लिए निकल गए, जबकि चालक रामकिशन वलीदपुर गांव स्थित चौधरी ढाबे पर खाना खाने के लिए रुक गया। खाना खाकर वह सो गया। रात्रि करीब दो बजे तीन बदमाश वहां पहुंचे और चालक को हथियार के बल पर बंधक बना लिया। बदमाश ट्रक व चालक को अपने साथ लेकर सरधना स्थित दौराला शुगर मिल के ट्रक यार्ड में ले गए। वहां, पहले से ही तीन बदमाश मौजूद थे। उन्होंने चालक को पिस्टल के दम पर बंधक बनाकर टायर खोल लिए। बदमाश शोर मचाने पर चालक को धमकी देकर भाग निकले। सोमवार को लूट की जानकारी पर पुलिस चालक को लेकर मौके पर पहुंची। पुलिस ने ढाबे व जहां पर बदमाश ट्रक छोड़कर भागे वहां आस पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला। पुलिस व एसओजी चालक से पूछताछ में जुटी है। जानकारी पर ट्रांसपोर्ट मालिक अनुराग दौराला थाने पहुंचे और अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी। सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल का कहना है कि चालक से पूछताछ की जा रही है। जल्द घटना का खुलासा किया जाएगा।
No comments:
Post a Comment