बेटियाँ फाउंडेशन ने कॉलेज मे शीतल वातावरण के लिए लगाए कूलर व चिल्लर प्लांट
मेरठ। बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा अम्बेडकर इंटर कॉलेज मे गर्मी को कम,अच्छे शीतल वातावरण के लिए कूलर लगाया गया। ताकि बिगड़ते पर्यावरण, बढ़ती गर्मी, उमस भरे दिन से थोड़ी निजात मिल सके । जिसमें शोभा शर्मा का सहयोग रहा ।
संस्था अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने बताया कि बच्चों को अच्छी पढाई के साथ साथ वातावरण भी अच्छा मिल जाए तो छात्र छात्राओं का ध्यान अध्ययन में अधिक लगेगा। वातावरण और कॉलेज की बेहतरी के लिए कुछ दिन पहले नीम के पेड़ लगाये गये थे । 35 पेड़ बच्चों को उस स्थान पर लगाने को दिए थे जहाँ वे उसकी देखभाल कर सके सभी पेड़ हरे भरे है। इसी श्रंखला में 30 पेड़ हरिशंकरी, जामुन, अमरूद, सहजन,बेल,कचनार, आदि लगाए जाएंगे । मेडिकल कॉलेज मे 2 चिल्लर प्लांट बाल रोग विभाग व मल्टी स्पेशलिटी पर लगाए गए ।इस अवसर पर कॉलेज प्रिन्सिपल आर पी सिंह, रीना सिंह, सविता यादव, सुलेखा वर्मा, विमलेश सिंह, जितेन्द्र कुमार आदि सभी ने संस्था का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment