महिला कांग्रेस पदाधिकारियों को दिए गए टिप्स
मेरठ। कांग्रेस की महिला जिला अध्यक्षों के लिए दिल्ली में 'नेतृत्व सृजन कार्यशाला' का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में मेरठ की महिला कांग्रेस पदाधिकारियों ने जिला अध्यक्ष किरण बाला के नेतृत्व में शिरकत की। कार्यशाला में पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व ने महिला जिला अध्यक्षों और उनकी टीम को कई टिप्स दिए। इसके अतिरिक्त जिला महिला कमेटी की अध्यक्षों को समाज और पार्टी के लिए किए गए विशेष कार्यों के लिए प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए। दिल्ली स्थित इंदिरा भवन में आयोजित इस कार्यशाला में पार्टी की महिला इकाई की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लांबा, मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनेत, एआईसीसी के एससी, एसटी और ओबीसी प्रकोष्ठों के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर के राजू मुख्य रूप से मौजूद रहे। मेरठ जिले की महिला कांग्रेस अध्यक्ष किरण बाला को भी उनकी पार्टी के प्रति निष्ठा को देखते हुए सम्मानित किया गया।
No comments:
Post a Comment