एमआईएम मेरठ में टटोलेगी मतदाताओं की चुनावी नब्ज़
पार्टी का मेरठ में जल्द होगा सम्मेलन
पार्टी ने मेयर चुनाव के परिणामों से सबको चौंकाया था
मेरठ। ऑल इंडियन मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन का पश्चिम उत्तर प्रदेश का सम्मेलन मेरठ में आयोजित किया जाएगा। उक्त जानकारी पार्टी के महानगर अध्यक्ष इमरान अंसारी ने दी।
उन्होंने बताया कि सम्मेलन में प्रदेश स्तर के कई बड़े पदाधिकारी शामिल होंगे। पार्टी के मीडिया प्रभारी फ़जल करीम के अनुसार सम्मेलन की तिथि शीघ्र घोषित की जाएगी। उधर पार्टी सूत्रों के अनुसार मजलिस ने उत्तर प्रदेश में मिशन 2027 को टारगेट किया है। पार्टी पंचायत चुनाव में भागीदारी को लेकर भी संजीदा बताई जा रही है। पार्टी के कई नेता स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी के मेयर पद के प्रत्याशी की परफॉरमेंस के आधार पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि पार्टी के मेयर पद के उक्त प्रत्याशी ने मजलिस से किनारा करते हुए पार्टी को ही अलविदा कह चंद्रशेखर आजाद की पार्टी का दामन थाम लिया। उधर चर्चा यह भी है कि मजलिस में मेयर पद का प्रत्याशी रहा यह उम्मीदवार अब सांसद चंद्रशेखर की पार्टी से मेरठ की किसी दलित मुस्लिम बहुल सीट से भाग्य आजमाने के लिए तैयारी में है। उधर मिशन 2027 के साथ साथ पंचायत चुनावों के लिए मेरठ में मजलिस की तरफ से पार्टी के एक प्रदेश स्तर के पदाधिकारी से लेकर जिला अध्यक्ष, महानगर अध्यक्ष और पार्टी के एक पार्षद का नाम भी चर्चा में है।
No comments:
Post a Comment