भाजपा जिला उपाध्यक्ष के भाई की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

 भीड़ ने हमलावर को पकड़कर पुलिस को सौंपा

चंदौली। चकिया थाना क्षेत्र के सादुल्लापुर गांव में शनिवार को भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य के भाई संतोष मौर्य की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। संतोष अपनी दुकान पर थे, तभी एक स्थानीय युवक से कहासुनी हो गई। कुछ देर बाद वह युवक वापस आया और पास से गोली चला दी। संतोष की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना के बाद लोगों ने हमलावर को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। इस घटना से क्षेत्र में तनाव व्याप्त है। पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।शनिवार सुबह करीब 9 बजे संतोष मौर्य अपनी किराने की दुकान खोलने पहुंचे और झाड़ू लगा रहे थे। इसी दौरान जयप्रकाश नाम का युवक वहां पहुंचा और संतोष से कहासुनी हो गई। ग्रामीणों के समझाने पर मामला शांत हुआ और युवक वहां से चला गया।करीब आधे घंटे बाद वह अपने पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर लौटा और संतोष के पास जाकर गोली चला दी। संतोष वहीं गिर पड़े। स्थानीय लोगों ने तत्काल आरोपी को दबोच लिया और पुलिस को सूचना दी।

परिवार में कोहराम, क्षेत्र में भारी तनाव

संतोष मौर्य पूर्व ग्राम प्रधान थे और वह अपने पीछे पत्नी, एक बेटा और दो बेटियों को छोड़ गए हैं। सूचना मिलने पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप मौर्य मौके पर पहुंचे और भाई को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

आरोपी हिरासत में, पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और वारदात में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली गई है। एडिशनल एसपी दिगंबर कुशवाहा ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।


No comments:

Post a Comment

Popular Posts