फेसबुक फ्रेंडशिप में युवक से 72 लाख की ठगी, महिला ने हनी ट्रैप में फंसाया
मेरठ। सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक युवक को महंगा पड़ गया। फेसबुक पर महिला से दोस्ती कर मेरठ के नटेशपुरम निवासी दीपक कुमार 72.34 लाख रुपये की ठगी का शिकार हो गए। महिला ने उन्हें हनी ट्रैप में फंसाकर ऑनलाइन निवेश के नाम पर करोड़ों का मुनाफा दिखाया और धीरे-धीरे लाखों रुपये ऐंठ लिए। जब रकम वापस मांगने की कोशिश की तो और पैसे की डिमांड शुरू हो गई। अब पीड़ित ने साइबर क्राइम थाना मेरठ में मामला दर्ज कराया है।
दीपक कुमार ने साइबर थाने में दी गई शिकायत में बताया कि 21 मार्च 2025 को उनके फेसबुक अकाउंट पर एक महिला ने ‘अमृता अनन्या’ नाम से फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी। दीपक ने रिक्वेस्ट स्वीकार कर ली, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हो गई।कुछ दिनों में महिला ने उसे बड़े मुनाफे का लालच देते हुए एक निवेश प्लेटफॉर्म ACGGX पर अकाउंट बनाने को कहा और कहा कि इसमें सोने में निवेश करके अच्छा लाभ मिल सकता है। 30 मार्च: दीपक ने पहली बार ₹1.05 लाख निवेश किए। वेबसाइट पर मुनाफा दिखाया गया और 3 अप्रैल को ₹1580 भी निकालने दिया गया। इसके बाद उनका भरोसा और बढ़ गया। धीरे-धीरे निवेश 11 अप्रैल: ₹5 लाख,15 अप्रैल: ₹25.33 लाख,17 मई: ₹3 लाख,21 मई: ₹11 लाख,22 मई: ₹12 लाख,30 मई: ₹43 हजार बढ़ता गया।कुछ बार दीपक को छोटे अमाउंट में पैसा निकालने दिया गया जिससे उन्हें भरोसा होता गया। धीरे-धीरे उनके खाते में निवेश और मुनाफे के नाम पर 2 करोड़ रुपये दिखाए जाने लगे।जब दीपक ने मुनाफा निकालने के लिए ₹16.50 लाख निकालने की रिक्वेस्ट की तो महिला ने कहा कि उनके अकाउंट में गड़बड़ी है, और रकम वापस पाने के लिए उन्हें कुल रकम का 25% यानी ₹43 लाख जमा करने होंगे।पैसे फंसने के डर से दीपक ने ₹20 लाख ब्याज पर उधार लिए,अपनी पेंशन पर ₹12.62 लाख का लोन लिया,इस तरह उन्होंने कुल ₹72.34 लाख रुपये इस ठगी में गंवा दिए।पीड़ित के अनुसार, जब उन्होंने रकम वापस लेने की बात की तो महिला की ओर से और ₹12 लाख की मांग की गई। जब ठगी का अहसास हुआ तो उन्होंने साइबर क्राइम थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
साइबर थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच अधिकारी के अनुसार, जिस अकाउंट और प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किया गया है, वह फर्जी और इंटरनेशनल स्कैम नेटवर्क से जुड़ा हो सकता है। आरोपियों की लोकेशन और ट्रांजेक्शन डिटेल्स के आधार पर जल्द कार्रवाई की जाएगी।
No comments:
Post a Comment