जूनियर बालक नेशनल फुटबॉल  चैंपियनशिप के लिए यूपी की टीम का चयन 

 प्रतियोगिता के लिए सुभारती  विवि में तीन दिन चला प्रशिक्षण शिविर 

  मेरठ। आगामी 26 से 5 अगस्त तक मध्य प्रदेश के बालाघाट में आयोजित होने वाली जूनियर बालक नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप  ट्रॉफी के खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सुभारती विवि के फुटबॉल मैदान में  तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का रविवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण में 25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। 

फुटबॉल कोच ललित पंत ने बताया तीन दिन चले प्रशिक्षण शिविर में प्रदेश के खिलाड़ियों ने भाग लिया। खिलाडियों की प्रतिभा के आधार पर  25 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें फजल अब्बास , प्रिंस सागर,प्रियांश चंद्रा , अंश पाण्डेय,अनंत गौतम,आदित्य कुमार ,प्रांजल कुमार ,राम त्रिपाठी,अर्पित कुमार ,गोविंद यादव ,पंकज,औसाफ अली खान ,दिलशेर खान,आशीद,तनुज , कार्तिक, विराज ,अभिनव मलिक ,आदित्य यादव,सलमान खान ,अरुण निषाद ,अम्बर विशाल,विपिन कुमार ,आर्यन यादव ,मोहम्मद समीर शामिल है। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts