दूधिया की आंख में मिर्च झोंककर लूटा, भागे लुटेरे
बाइक सवार बदमाशों ने दिया घटना को अंजाम
मेरठ। थाना भावनपुर क्षेत्र में एक दूध विक्रेता के साथ लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है।शहर दूध बेच कर बाइक से घर लौट रहे एक दूधिये को बाइक सवार बदमाशों आंखो में मिर्च झोंककर लूट लिया। घटना को अंजाम देकर बाइक सवार फरार हो गये। थाने में अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
किनानगर निवासी प्रदीप रात को दूध बेचकर मेरठ से बाइक से लौट रहा था। जैसे ही वह गांव के पास ट्यूबवेल के पास पहुंचा, बाइक सवार तीन युवकों ने उसे रोक लिया।तीनों बदमाशों ने उसकी आंखों में मिर्च पाउडर झोंक दिया, जिससे वह कुछ भी देख नहीं सका। इसके बाद लुटेरों ने उसकी जेब से नकदी निकाल ली और फरार हो गए। प्रदीप ने आंखों में जलन के बावजूद चिल्लाते हुए गांव की ओर दौड़ लगाने की कोशिश की, लेकिन दर्द के चलते वह गांव की एक दुकान के पास गिर पड़ा। उसकी आवाज सुनकर ग्रामीण दौड़े तो बदमाश बाइक पर सवार होकर फरार हो गए।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित से घटना की जानकारी ली। पुलिस अब घटनास्थल के आसपास लगे CCTV कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जा सके।पीड़ित प्रदीप ने थाने में तहरीर दे दी है और पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
No comments:
Post a Comment