बेटियाँ फाउंडेशन द्वारा मानसिक स्वास्थ्य पर कार्यशाला का आयोजन

 मेरठ।  बुधवार को  बेटियां फाउंडेशन द्वारा डॉक्टर अंबेडकर इंटर कॉलेज गढ़ रोड पर मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यशाला का आयोजन  एमएचएम इंडिया टीम के सहयोग से किया गया। 

  नीरज शर्मा ने बताया कि मानसिक बीमारियों का क्या कारण है हर व्यक्ति के लिए शारीरिक, मानसिक स्वास्थ्य बहुत जरूरी है मानसिक विकारों से जुड़े हर पहलू के बारे में विस्तार से बताया जिसमें भावनात्मक मनोवैज्ञानिक और सामाजिक कल्याण शामिल है । अध्यक्ष अंजु पाण्डेय ने कहा कि ज्यादा सोचना, घबराहट, व्यक्तित्व परिवर्तन, दैनिक क्रियायों में बदलाव व लंबे समय तक अवसाद और उदासीनता हिंसक व्यवहार बना देता है जो या तो स्वयं को या दूसरों के लिए घातक सिद्ध होता है ।  मिस सोफिया ने  2 मिनट मेडिटेशन कर स्वयं को पहचानने, जानने की कला बताई l सत्र बीच में आपसी संवाद, टिप्स द्वारा माहौल को खुशनुमा  बना दिया ।  इस अवसर पर नईम सिद्दीकी, कुसुम मित्तल, अमिता अरोड़ा, मीनू बाना, रीना सिंह आदि का सहयोग रह। 


No comments:

Post a Comment

Popular Posts