चोरी की बाइक के साथ बाइक चोर गिरफ्तार

फर्जी नंबर प्लेट लगाकर बेचने की फिराक में था आरोपी

मेरठ। थाना कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। मनोज कुमार पुत्र विष्णु, निवासी गोला कुंआ, थाना कोतवाली मेरठ, ने पुलिस को शिकायत दी थी कि उनके घर के बाहर गली में खड़ी उनकी बाइक किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ली गई है।

शिकायत के बाद थाना कोतवाली पुलिस ने एसपी सिटी और सीओ कोतवाली के निर्देश एवं पर्यवेक्षण में मामले की जांच की।पुलिस ने पीएनबी बैंक से लगभग 100 मीटर दूर जिमखाना मैदान की ओर गहलोत रोड से एक व्यक्ति को चोरी की गई बाइक के साथ गिरफ्तार किया। गिरफ्तार व्यक्ति ने अपना नाम मुस्तकीम पुत्र मोबीन बताया।वह स्थायी निवासी धोबी वाली गली, मकबरा डिग्गी, थाना रेलवे रोड है, और फिलहाल किराए के मकान में रहता है। उसने अपना अपराध स्वीकार किया कि वह चोरी की बाइक पर फर्जी नंबर प्लेट लगाकर उसे बेचने जा रहा था।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts