कुर्की का डर दिखाने वाले दरोगा-सिपाही निलंबित

आरोपी को नहीं पकड़ पाए तो भाई पर बनाया दबाव, 5 हजार रूपए लिए

मेरठ। पुलिस विभाग के कुछ दरोगा व पुलिस कर्मी विभाग की छवि को खराब करने में तुले है। थाना ब्रहपुरी क्षेत्र में जब पुलिस आरोपी काे पकड़ नहीं पायी तो उसके रिश्तेदरों पर दबाव बनाने लगी। इतना नहीं घर पर कुर्की का आदेश चस्पा करने की धमकी देकर पीड़ित से पांच हजार ले लिए। जब मामला डीआईजी के समक्ष पहुंचा को हकीकत  सामने आयी। तो आरोपी सही पाने पर दरोगा व सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। 

मामला ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के गणेशपुरी से जुड़ा है। यहां रहने वाले सुशील कुमार को लंबे समय से पुलिस तलाश कर रही थी। न्यायालय की तरफ से कुर्की आदेश जारी हुए तो थाने के दरोगा सुरेंद्र कुमार और सिपाही राजकुमार ने सुशील के भाई नवीन कुमार के घर चक्कर लगाने शुरू कर दिए।

नवीन ने पुलिस को बताया कि सुशील का इस घर से कोई लेना-देना नहीं है। आप लोग हम लोगों को परेशान न करें। मगर पुलिस वाले नहीं माने। पुलिसकर्मियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने कहा- 10 हजार रुपए दे दो। हम लोग फिर नहीं आएंगे। तुम्हें परेशान नहीं करेंगे।मगर नवीन ने कहा- मेरे पास इतने पैसे नहीं है। फिर पुलिस कर्मियों ने 5 हजार रुपए की डिमांड की। नवीन ने रुपए पुलिस वालों को दे दिए।

नवीन कुमार ने अपने एक दोस्त की मदद से डीआईजी कलानिधि नैथानी से मुलाकात कर शिकायत की। डीआईजी ने एसएसपी डॉक्टर विपिन ताडा को जांच के आदेश दिए। एसएसपी ने एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह को जांच सौंप दी। जांच में आरोप सही पाए गए। एसपी सिटी की रिपोर्ट के बाद एसएसपी ने रविवार को दरोगा सुरेंद्र कुमार और कॉन्स्टेबल राजकुमार को निलंबित कर दिया।

एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि जांच में आरोप सही पाए गए हैं, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने आला अफसरों को सौंप दी थी। इसी के बाद दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Popular Posts